Best SUV India: भारतीय ऑटो मार्केट में हर महीने नई कारें लॉन्च होती हैं, लेकिन कुछ गाड़ियां ऐसी होती हैं जो हर बार ग्राहकों का दिल जीत लेती हैं. इन्हीं में से एक है Hyundai Creta. जून 2025 में क्रेटा ने फिर एक बार अपना जलवा दिखाया और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई. 2015 में लॉन्च हुई इस कार ने मिड-साइज SUV सेगमेंट में जो जगह बनाई, वो आज तक कोई नहीं ले सका.
Hyundai ने जून 2025 में क्रेटा की 15,786 यूनिट्स बेचकर बाकी ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया. डिजाइन से लेकर इंजन तक, इस SUV में वो सबकुछ है जो एक मिडिल क्लास फैमिली से लेकर यंग जेनरेशन को पसंद आता है. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है Hyundai Creta की पॉपुलैरिटी का राज.
Hyundai Creta तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है
हर वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं, जिससे हर ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकता है. माइलेज हो या परफॉर्मेंस, दोनों का बैलेंस इसमें मिलता है.
Creta का इंटीरियर भी इसकी बड़ी ताकत है. इसमें मिलता है;
इन सारे फीचर्स से यह SUV न सिर्फ आरामदायक है बल्कि प्रीमियम भी लगती है.
2015 से अब तक Creta की डिमांड लगातार बनी हुई है. इसकी मजबूती, फीचर्स और Hyundai ब्रांड का भरोसा, इसे हर बार लोगों की पहली पसंद बना देता है. Hyundai के डायरेक्टर तरुण गर्ग के मुताबिक, 'Creta सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि 12 लाख परिवारों की पहचान है.'
कीमत: ₹11.10 लाख से ₹20.40 लाख (एक्स-शोरूम)