menu-icon
India Daily

IND vs ENG: बेटा बहुत अच्छा खेला आपने, मजा आया...पिता का मैसेज देखकर भावुक हुए शुभमन गिल-Video

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल के माता पिता ने उनके लिए एक मैसेज भेजा. बीबीसीआई ने भारत के टेस्ट कप्तान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गिल अपने माता-पिता का भेजा मैसेज पढ़ते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ind vs eng
Courtesy: Social Media

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में अपने क्लास को पुरी दुनिया को दिखाया. टेस्ट सीरीज के लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा. गुरुवार को उन्होंने इस पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया, लेकिन ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए. हर तरफ से उन्हें साबसी मिल रही है, हर कोई तारीफ कर रहा है. उनके पेरेंट्स ने भी गिल के लिए एक मैसेज भेजा, जिसे देखकर वे भावुक हो गए.  

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल के माता पिता ने उनके लिए एक मैसेज भेजा. बीबीसीआई ने भारत के टेस्ट कप्तान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गिल अपने माता-पिता का भेजा मैसेज पढ़ते हैं. 

अपने बेटे को भेजे गए मैसेज में शुभमन गिल के पिता ने कहा शुभमन बेटा बहुत अच्छा खेला आपने, आज तेरी बैटिंग देखकर बहुत मजा आया. जब तू छोटा था तो अंडर 16 से लेकर अंडर 19 तक तो जैसा खेलता था वैसा ही लगा आज देखकर. हमें तुमपर गर्व है. गिल की मां ने कहा, बहुत ही अच्छा लगा बेटा तेरी बैटिंग देखकर. 

मैसेज सुनने के बाद शुभमन गिल थोड़े भावुक हो गए. फिर खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा कि ये मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैंने क्रिकेट अपने पिता के लिए खेलता हूं. मेरे पिता मेरे लिए बेस्ट फ्रेंड हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि तुमने ट्रिपल सेंचुरी मिस कर दी. शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में  269 रनों की पारी खेली. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट में इंग्लैंड में सबसे बड़ा स्कोर है.