Punjab Weather Update: पंजाब में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. होशियारपुर जिले के टांडा उड़मुड़ के गांव आहियापुर में एक जर्जर मकान की छत गिरने से 36 वर्षीय शंकर मंडल और उसकी दो मासूम बेटियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में शंकर की पत्नी प्रियंका और दो अन्य बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए पंजाब के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने और कमजोर मकानों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.
केवल पंजाब ही नहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने विकराल रूप ले लिया है. शिमला के ढली क्षेत्र के लिंडीधार में एक निर्माणाधीन फोरलेन का 90 फीट ऊंचा डंगा गिर गया, जिससे वहां मौजूद पांच रिहायशी इमारतों को खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि फोरलेन परियोजना के चलते डंगे कमजोर हो रहे हैं और बारिश में ढह रहे हैं.
मंडी जिले में हाल ही में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद एक और व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिले में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 57 अभी भी लापता हैं. प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन की मदद लेने का फैसला किया है. वहीं, जंजैहली स्थित क्लब महिंद्रा होटल में फंसे सभी 60 पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
प्रदेश भर में अब भी 246 सड़कों पर यातायात बाधित है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और समय रहते राहत व बचाव कार्यों को तेज करेगी.