menu-icon
India Daily

Homebound Controversy: करण जौहर की 'होमबाउंड' के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर क्यों भड़के हंसल मेहता, की इस चीज की मांग

Homebound Controversy: होमबाउंड के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर लगे यौन दुर्व्यवहार और गलत व्यवहार के गंभीर आरोपो पर फिल्म मेकर हंसल मेहता ने सख्त जांच की मांग की है. धर्मा प्रोडक्शंस ने भी प्रतीक शाह से दूरी बना ली है. इस विवाद ने बॉलीवुड में कार्यस्थल की सुरक्षा को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Homebound Controversy
Courtesy: Social Media

Homebound Controversy: होमबाउंड के सिनेमेटोग्राफर प्रतीक शाह पर यौन दुर्व्यवहार और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं. इस फिल्म का प्रीमियर हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था. फिल्म मेकर हंसल मेहता ने इस मामले में सख्त जांच की मांग की है. धर्मा प्रोडक्शंस ने भी प्रतीक शाह से दूरी बना ली है. इस विवाद ने बॉलीवुड में कार्यस्थल की सुरक्षा को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है.

हंसल मेहता ने एक्स पर एक नोट साझा कर कहा, 'चुप रहने से दुर्व्यवहार पनपता है. डर में यह बढ़ता है. सत्ता में बैठे लोगों के हिंसक व्यवहार की पूरी जांच होनी चाहिए. अगर यह सच है, तो इसका पर्दाफाश तुरंत करना होगा.' उन्होंने जोर दिया कि शिकारियों ने लंबे समय से प्रभाव और डर का इस्तेमाल पीड़ितों को चुप कराने के लिए किया है. मेहता ने कहा, 'यह चुप्पी तोड़नी होगी.'

हंसल मेहता ने प्रतीक शाह पर लगाए आरोप

मेहता ने साफ किया कि सत्ता का दुरुपयोग सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं है. उन्होंने लिखा, 'महिलाएं भी सत्ता में रहकर नुकसान पहुंचा सकती हैं. शोषण कई रूपों में होता है - यौन, मानसिक, भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक. यह सभी रूप उतने ही दर्दनाक हैं.' उन्होंने रचनात्मक कार्यस्थलों में विषाक्तता को खत्म करने की जरूरत पर बल दिया.

हंसल ने कहा, 'कोई कला या फिल्म किसी की सुरक्षा और मानसिक शांति से बढ़कर नहीं है. पीड़ितों को आवाज चाहिए. उन्हें एक ऐसी व्यवस्था चाहिए जो उनकी बात सुने और कार्रवाई करे. जवाबदेही रद्द करने की संस्कृति नहीं, बल्कि सुधार की संस्कृति है.' उन्होंने इंडस्ट्री से शिकारियों को बेनकाब करने और सुरक्षित माहौल बनाने की अपील की.

क्या है पूरा मामला?

प्रतीक शाह, जिन्होंने होमबाउंड, जुबली और सीटीआरएल जैसी परियोजनाओं में काम किया, पर कई महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार और भावनात्मक शोषण के आरोप लगाए. फिल्ममेकर अभिनव सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'प्रतीक शाह भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करने वाला और अत्यधिक हेरफेर करने वाला है. करीब 20 महिलाओं ने मेरे साथ अपनी कहानियां साझा कीं.' लेखिका सृष्टि रिया जैन ने भी रेडिट पोस्ट के स्क्रीनशॉट साझा कर दावा किया कि शाह पिछले चार साल से अनुचित व्यवहार कर रहे हैं.

धर्मा प्रोडक्शंस ने बयान जारी कर कहा, 'हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है. प्रतीक शाह होमबाउंड में फ्रीलांसर थे और उनका अनुबंध खत्म हो चुका है. उनके कार्यकाल के दौरान हमारी POSH समिति को कोई शिकायत नहीं मिली.' प्रतीक ने इन आरोपों पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो चुका है.