menu-icon
India Daily

Nakuul Mehta Wife 2nd Pregnancy: दूसरी बार पिता बनने वाली हैं नकुल मेहता, परिवार के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं जानकी पारेख

Nakuul Mehta-Jankee Parekh Second Pregnancy: एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर साझा कर फैंस को यह खुशखबरी दी. चार साल पहले बेटे सूफी का स्वागत करने के बाद, अब यह जोड़ा फिर से माता-पिता बनने को तैयार है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Nakuul Mehta-Jankee Parekh Second Pregnancy
Courtesy: Instagram

Nakuul Mehta-Jankee Parekh Second Pregnancy: टेलीविजन के मशहूर एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. रविवार को इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर साझा कर फैंस को यह खुशखबरी दी. चार साल पहले बेटे सूफी का स्वागत करने के बाद, अब यह जोड़ा फिर से माता-पिता बनने को तैयार है.

नकुल और जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर की. तस्वीर में जानकी अपना बेबी बंप दिखाती नजर आईं, जबकि नकुल उनके बगल में प्यार भरी मुस्कान के साथ खड़े थे. उनके बेटे सूफी भी इस खास पल का हिस्सा बने. सूफी बड़े भाई बनने के लिए उत्साहित दिखे. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'लड़का अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए तैयार है. हम भी हैं. हम फिर से आशीर्वाद स्वीकार कर रहे हैं.'

दूसरी बार माता-पिता बनेंगे नकुल-जानकी

घोषणा के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों ने नकुल और जानकी को बधाई दी. दीया मिर्जा ने लिखा, 'कितना अद्भुत, ढेर सारा प्यार.' अदिति शर्मा ने कमेंट किया, 'वाह, यह शानदार है. बहुत सारा प्यार.' ताहिरा कश्यप ने कहा, 'कितना प्यारा, भगवान भला करे.' ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'ओएमजी, बधाई हो.' भारती सिंह, अमोल पाराशर और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों ने भी इस जोड़े को शुभकामनाएं दीं.   

नकुल और जानकी की प्रेम कहानी

नकुल मेहता और जानकी पारेख की शादी 2012 में हुई थी. दोनों की प्रेम कहानी और केमिस्ट्री फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रही है. 2021 में उनके बेटे सूफी के जन्म ने उनकी जिंदगी को और खूबसूरत बना दिया. अब दूसरा बच्चा आने की खबर ने उनके परिवार और प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है.

तस्वीरों में सूफी की खुशी साफ झलक रही थी. वह अपने नए भाई या बहन के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आया. नकुल और जानकी ने हमेशा अपने बेटे को प्यार और जिम्मेदारी से पाला है. अब सूफी बड़े भाई की भूमिका निभाने को तैयार है.