YouTuber Malik Swashbuckler: हाल ही में भारतीय यूट्यूबर मलिक स्वैशबक्ल सुर्खियों में आ गए हैं. यूट्यूबर, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काफी पॉपुलर हैं लेकिन शर्मनाक हरकतों की वजह से टर्की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
यूट्यूबर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिनमें वह टर्की की महिलाओं के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक बातें करता है. वीडियो में वह एक बाजार में एक महिला के साथ घूमते हुए स्थानीय दुकानदारों से पूछता है कि क्या उनके दुकान में तिरंगा है, और फिर उनको गालियां देता है. उसने टर्की के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और महिला के सामने मुस्कुराता रहा.
Turkish cops have nicked an Indian tourist after he posted offensive videos about Turkey on his YouTube channel, Malik Swashbuckler. He was caught slagging off Turkish women in Hindi, thinking they wouldn’t understand. The videos kicked off a storm online, which got him arrested. pic.twitter.com/jejqwIOi8L
— Julia Kendrick (@JuKrick) May 31, 2025Also Read
- Nakuul Mehta Wife 2nd Pregnancy: दूसरी बार पिता बनने वाली हैं नकुल मेहता, परिवार के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं जानकी पारेख
- PKL 12 Auction: 'कबड्डी किंग' परदीप नरवाल की फूटी किस्मत, नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार
- India-Pak Tension: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के कितने राफेल विमानों को पहुंचा नुकसान? रक्षा प्रमुख ने किया चौकानें वाला खुलासा
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि एक वीडियो में वह टर्की की एक महिला के बारे में बेहद खराब और निंदनीय बातें करता है और अपने फॉलोअर्स से पूछता है कि क्या वह उस महिला के साथ जबरदस्ती करे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए और टर्की के लोगों में भारी गुस्सा फैल गया.
टर्की के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियो को तुरंत रिपोर्ट किया, जिससे पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि युवक ने हिंदी में बोलकर सोचा था कि स्थानीय लोग उसकी बात नहीं समझेंगे और उसे कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन सोशल मीडिया की सतर्कता ने उसकी गलती पकड़ ली.
अब टर्की पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, युवक की टिप्पणियां टर्की के सामाजिक और नैतिक नियमों का उल्लंघन करती हैं और देश के कानूनों के खिलाफ भी हो सकती हैं. इस मामले में अभी तक भारतीय दूतावास ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और युवक की कानूनी स्थिति भी स्पष्ट नहीं है. वहीं, टर्की के नागरिक और सोशल मीडिया यूजर्स युवक की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और सभी पर्यटकों से सम्मान और सांस्कृतिक समझदारी बरतने की मांग कर रहे हैं.