menu-icon
India Daily

पहली पत्नी की कैंसर से हुई थी मौत, फिर जापानी लड़की की हुई एंट्री, जानें कैसी थी विदेश मंत्री एस. जयशंकर की लव स्टोरी?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की निजी ज़िन्दगी से शायद आप रूबरू न हो? आज हम आपको बताएंगे इस दिग्गज राजनयिक की निजी जिंदगी भी उतनी ही प्रेरणादायक है, जितनी उनकी कूटनीतिक उपलब्धियां.

auth-image
Edited By: Garima Singh
EAM S Jaishankar, Kyoko Jaishankar
Courtesy: x

EAM S Jaishankar Kyoko Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की निजी ज़िन्दगी से शायद आप रूबरू न हो? आज हम आपको बताएंगे इस दिग्गज राजनयिक की निजी जिंदगी भी उतनी ही प्रेरणादायक है, जितनी उनकी कूटनीतिक उपलब्धियां. जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर जापान की मूल निवासी हैं. दोनों की मुलाकात तब हुई, जब जयशंकर 1996 से 2000 तक टोक्यो में भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के रूप में तैनात थे. इस दौरान क्योको सोमकावा से उनकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल गई. 

हालांकि दोनों अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से आते थे, फिर भी उन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत नींव दी. 1998 में एक सादगीपूर्ण निजी समारोह में दोनों ने शादी की. जिसमें केवल परिवार और करीबी मित्र शामिल हुए थे. बता दें ये जोड़ा आज तीन बच्चों मेधा, ध्रुव और अर्जुन जयशंकर के माता-पिता हैं. 

जयशंकर का अतीत और उनकी जिंदगी

कम लोग जानते हैं कि क्योको से विवाह से पहले जयशंकर ने अपनी कॉलेज प्रेमिका शोभा जयशंकर से शादी की थी, जिनका कैंसर के कारण निधन हो गया था. इस दुखद घटना के बावजूद, जयशंकर ने क्योको के साथ नई शुरुआत की और एक खुशहाल परिवार बनाया.  

भारत की कूटनीति का चेहरा और निजी जीवन का संतुलन

एस जयशंकर ने अपनी कूटनीतिक यात्रा में भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उनकी पत्नी क्योको ने इस सफर में उनका साथ निभाया है. दोनों का रिश्ता साबित करता है कि प्रेम और समर्पण की कोई सीमा नहीं होती. 


Icon News Hub