Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Box Office Day 4: बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने जहां कॉमेडी और एक्शन का तड़का लगाया, वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' ने लव स्टोरी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की. चार दिन बाद अजय की फिल्म ने बाजी मार ली है.
चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन ने एक बार फिर जस्सी रंधावा का किरदार निभाया, जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन लीड रोल में हैं. यह फिल्म 2012 की हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है, जो भरपूर मजेदार, एक्शन और सिख शादी के उत्सव का कॉम्बो पेश करती है. दूसरी ओर 'धड़क 2' एक सामाजिक प्रेम कहानी है, जो जातिगत मुद्दों को छूती है. इसमें सिद्धांत और तृप्ति ने नीलेश और विद्या के किरदार को बखूबी निभाया है.
ट्रेड ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क के अनुसार 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 'धड़क 2' ने 3.5 करोड़ रुपये कमाए. चार दिनों के बाद अजय की फिल्म ने कुल 27.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं 'धड़क 2' 12.80 करोड़ रुपये पर रही. हालांकि 'धड़क 2' को समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, लेकिन दर्शकों ने अजय की कॉमेडी और स्टार पावर को ज्यादा पसंद किया.
दोनों फिल्मों को 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिर भी 'सन ऑफ सरदार 2' ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और नीति बजवा जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने भी दर्शकों को आकर्षित किया. दूसरी तरफ 'धड़क 2' की कहानी और सिद्धांत-तृप्ति की केमिस्ट्री को सराहा गया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर वैसा जादू नहीं चला सकी.