Anurag Dobhal Announces Pregnancy With Wife: एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर से खुशियों की लहर दौड़ गई है. 'बिग बॉस 17' के चर्चित कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल, जिन्हें फैंस यूके07 राइडर के नाम से भी पुकारते हैं, जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी रितिका चौहान ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर करके इस गुड न्यूज की घोषणा की है. यह खबर अनुराग की शादी के महज कुछ महीनों बाद ही आ गई है, जिससे फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.
अनुराग डोभाल ने हाल ही में यानी 2 मई 2025 को अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड रितिका से शादी रचाई थी. इससे पहले मार्च 2025 में दोनों ने सगाई भी की थी. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जहां अनुराग ऑफ-व्हाइट शेरवानी में और रितिका रेड लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. अनुराग ने अपनी शादी के एक फंक्शन की रील शेयर करते हुए लिखा था, 'आज तुम्हें हमेशा के लिए अपना बना लूंगा.' यह कपल नीले रंग के आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा, जो फैंस को काफी पसंद आया.
Also Read
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Out: रिलीज हुआ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का नया गाना, जाह्नवी- वरूण की कैमिस्ट्री देख पागल हुए फैंस
- Anaconda Trailer: 'खून की होली' खेलने लौट आया एनाकोंडा, खतरनाक ट्रेलर देखकर निकल जाएंगी चीखें
- Ananya Panday Video: अनन्या पांडे ने The Ba***ds Of Bollywood के प्रीमियर में क्या किया ऐसा, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
अब शादी के चंद महीनों बाद ही रितिका ने एक प्यारे वीडियो के जरिए बताया कि वे मां बनने वाली हैं. वीडियो में रितिका का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है और कपल की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है. अनुराग भी इस खुशी के पल को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. फैंस ने इस न्यूज पर ढेर सारी बधाइयां दी हैं. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं, 'कॉन्ग्रेट्स अनुराग भाई, बाबू भैया अब रियल पापा बनेंगे!' और 'रितिका मैम, गुड न्यूज! फैमिली ग्रो कर रही है.'
'बाबू भैया' के नाम से हुए पॉपुलर
अनुराग डोभाल का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. देहरादून के रहने वाले अनुराग ने यूट्यूब पर अपनी बाइक राइडिंग वीडियोज से लाखों सब्सक्राइबर्स कमाए. वे करोड़पति यूट्यूबर के रूप में मशहूर हैं, जिनकी नेट वर्थ करोड़ों में बताई जाती है. बिग बॉस 17 में उनकी एंट्री ने धमाल मचा दिया था. घर के अंदर वे 'बाबू भैया' के नाम से पॉपुलर हो गए. हालांकि उनका सफर छोटा रहा, लेकिन मीम्स और ट्रोलिंग के जरिए वे सोशल मीडिया पर छाए रहे.
वीडियो में जाहिर की अपनी खुशी
बिग बॉस के बाद अनुराग ने अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस किया. सगाई और शादी के बाद अब फैमिली प्लानिंग की यह खुशखबरी उनके फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज है. रितिका, जो लॉन्ग टाइम से अनुराग के साथ थीं, ने इस वीडियो में अपनी खुशी बयां की. कपल की केमिस्ट्री हमेशा से ही फैंस को पसंद आती रही है. अनुराग अक्सर अपनी वाइफ को लेकर रोमांटिक पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं.