Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Out: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी वरुण धवन और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का नया गाना ‘परफेक्ट’ रिलीज हुआ है, जिसे गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है. गाने में वरुण और जान्हवी की धमाकेदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ी चर्चा छिड़ गई – सान्या मल्होत्रा कहां हैं?
नए म्यूजिक वीडियो में जान्हवी कपूर अपने ग्लैमरस अवतार और डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रही हैं. वीडियो में वह मेज पर पैसे प्रेस करतीं, नाश्ते में मोती खातीं और वरुण धवन के साथ डांस करतीं नजर आ रही हैं. वहीं गुरु रंधावा भी इस गाने में शामिल होकर बीट्स पर थिरकते दिखे.
जहां गाने की बीट्स और विजुअल्स को सराहा जा रहा है, वहीं फैंस ने इस बात पर सवाल उठाए हैं कि एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को इसमें क्यों नहीं दिखाया गया. एक यूजर ने लिखा – 'आखिर हर प्रमोशन और हर गाने से सान्या को क्यों बाहर रखा जा रहा है? असुरक्षा?' दूसरे ने कहा – '@sanyamalhotra_ दस गुना बेहतर डांसर हैं, लेकिन उन्हें यहां जगह नहीं मिली. वाह!'
एक और फैन ने कमेंट किया – 'सान्या मल्होत्रा कहां हैं? वो तो इन मूव्स को आसानी से कर लेतीं.' वहीं किसी ने लिखा – 'सान्या को जान्हवी के साथ होना चाहिए था, निर्माताओं ने बड़ा मौका गंवा दिया.'
कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों को पेचीदा प्रेम कहानी की झलक दिखाई. कहानी में वरुण और जान्हवी अपने पूर्व प्रेमियों – रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा, को जलाने के लिए नकली प्यार का नाटक करते हैं. ट्रेलर में बॉलीवुड की कई क्लासिक फिल्मों का जिक्र है, यहां तक कि वरुण ने अपने पिता डेविड धवन की फिल्म राजा बाबू से रोमांटिक कविता भी गढ़ी.
फैंस ने यह भी नोट किया कि फिल्म की झलक काजोल और अजय देवगन की फिल्म प्यार तो होना ही था से मिलती-जुलती है, जो हॉलीवुड फिल्म फ्रेंच किस का रीमेक थी.