menu-icon
India Daily

आरजे महवश को मिला अवॉर्ड तो देखने लायत था युजवेंद्र चहल का रिएक्शन, ऐसे मनाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए जश्न

RJ Mahvash Post: आरजे महवश ने 2025 का इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर का पुरस्कार जीता है. इस खुशी के मौके पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उन्हें बधाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धनश्री वर्मा से तलाक के बाद दोनों की डेटिंह अफावहों अपने चरम पर थीं.हालांकि अफवाहों पर विराम लगाने के बाद, चहल ने सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
RJ Mahvash Post
Courtesy: Instagram

RJ Mahvash Post: आरजे महवश ने 2025 का इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर का पुरस्कार जीता है और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उन्हें बधाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धनश्री वर्मा से तलाक के बाद दोनों की डेटिंह अफावहों अपने चरम पर थीं. हालांकि अफवाहों पर विराम लगाने के बाद, चहल ने सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाया.

मंगलवार को, आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर इस खुशी के पल को साझा किया और अपने सफर पर विचार करते हुए आभार व्यक्त किया. मंच से एक तस्वीर शेयर करते हुए, आरजे महवश ने लिखा, 'उभरते हुए फिल्म मेकर और उद्यमी 2025... नीयत साफ, मंजिल आसान... खुशी से भावुक होकर रोते हुए - मुझे उन सभी चीजों पर बहुत गर्व है जिनके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है और उन सभी पर भी जो काम नहीं आईं ताकि बेहतर चीजें हो सकें! बस एक बात याद रखें, ईश्वर सेवा करता है. देर हो या सवेर, ईश्वर आपके इरादों की सेवा करता है. इसलिए- नीयत साफ, मंजिल आसान.'

सोशल मीडिया पर चहल ने दी बधाई

इस पोस्ट पर हर तरफ से हार्दिक बधाइयां आईं, लेकिन एक संदेश जिसने ध्यान खींचा, वह चहल का था. उन्होंने पोस्ट को लाइक किया और एक कमेंट लिखा जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, 'बधाई हो', जिससे महवश के प्रति उनका समर्थन प्रदर्शित हुआ.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

सोशल मीडिया पर यह बातचीत चहल के आरजे महवश से जुड़ी चल रही अफवाहों को खारिज करने के कुछ ही दिनों बाद हुई, उन्होंने स्वीकार किया कि एक समय ऐसा था जब डेटिंग की खबरों के कारण वे एक-दूसरे के साथ कदम नहीं रख सकते थे.

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का रिश्ते

चहल और महवश पिछले कुछ महीनों से अपने बढ़ते रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं, और उनके साथ अक्सर बाहर घूमने जाने से उनके रोमांस की अफवाहें भी उड़ रही हैं. दोनों के डेटिंग की अफवाहें तब उड़ीं जब क्रिकेटर अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के दौरान साथ समय बिताते देखे गए.

इस साल, युजवेंद्र के धनश्री से आधिकारिक रूप से अलग होने के बाद, उन्होंने महवश के साथ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का आनंद लिया. आईपीएल ट्रॉफी के एक मैच के दौरान, वह अन्य WAG (क्रिकेटरों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड) के साथ पंजाब किंग्स टीम की बस में सवार हुईं, जिससे सभी हैरान रह गए. महवश ने हमेशा कहा है कि वे सिर्फ़ दोस्त हैं.