menu-icon
India Daily

महावतार नरसिंह की ओटीटी रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे छप्परफाड़ कमाई करने वाली एनीमेशन ब्लॉकबस्टर

निर्देशक अश्विन कुमार की एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिंह अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
MAHAVTAR NARSINGH
Courtesy: SOCIAL MEDIA

भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित भव्य एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिंह जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म, जो विष्णु पुराण, नरसिंह पुराण और श्रीमद भागवत पुराण की कथाओं से प्रेरित है, 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. थिएटर में रिलीज के समय ज्यादा चर्चा न होने के बावजूद फिल्म ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कमाई की और अब यह नेटफ्लिक्स पर अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिए तैयार है.

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख का ऐलान किया. कैप्शन में लिखा गया 'इस सिंह की दहाड़ किसी साम्राज्य को गिरा सकती है. देखिए 'महावतार नरसिंह', 19 सितंबर, दोपहर 12:30 बजे केवल नेटफ्लिक्स पर.' इस घोषणा के बाद दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है, खासकर उन लोगों में जो थिएटर में फिल्म नहीं देख पाए थे.

फिल्म की कहानी और प्रभाव

फिल्म प्रह्लाद और उनके पिता राक्षस राजा हिरण्यकशिपु के संघर्ष की कथा को जीवंत करती है. यह भक्ति, विश्वास और दिव्यता की ऐसी कहानी है जिसमें भगवान विष्णु के सबसे उग्र अवतार नरसिंह का प्रकट होना दिखाया गया है. समीक्षकों ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह कहानी केवल एक धार्मिक आख्यान नहीं बल्कि भावनात्मक गहराई और दृश्य भव्यता के साथ दर्शकों को बांधने वाली यात्रा है. इंडिया टुडे की समीक्षा में इसे 'गूसबंप्स भर देने वाला अनुभव' बताया गया.

बॉक्स ऑफिस सफलता और भविष्य की झलक

महावतार नरसिंह ने रिलीज के समय सीमित प्रचार के बावजूद शानदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाए. यह फिल्म महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है, जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों की कहानियां शामिल होंगी. आने वाले सालों में इस यूनिवर्स की अन्य फिल्में जैसे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार ध्वाकाधीश (2031), महावतार गोपुलानंद (2033) और महावतार कल्कि (2035–2037) रिलीज होंगी.

निर्देशक की दृष्टि से फिल्म

निर्देशक अश्विन कुमार ने अपने बयान में कहा कि 'क्लीम प्रोडक्शंस और होम्बले फिल्म्स के साथ हमारा उद्देश्य भारत की विरासत को पहले कभी न देखे गए सिनेमाई पैमाने पर प्रस्तुत करना है. महावतार यूनिवर्स दशावतार के जरिए आध्यात्मिक अनुभव को बड़े परदे और अब ओटीटी तक ले जाएगा. अब भारत दहाड़ेगा'