देश की राजधानी दिल्ली में कारोबारी घराने से जुड़े एक बड़े मामले ने हलचल मचा दी है. ललित मोदी के छोटे भाई और मोडिकेयर कंपनी के संस्थापक समीर मोदी को पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वे विदेश जाने के लिए फ्लाइट में सवार होने वाले थे. यह कार्रवाई उनकी पूर्व लिव-इन पार्टनर द्वारा लगाए गए बलात्कार और धमकी के आरोपों के बाद की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 55 वर्षीय समीर मोदी और महिला के बीच करीब आठ साल तक रिश्ते रहे. इस दौरान दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. महिला ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने पुलिस से संपर्क कर समीर मोदी पर बलात्कार का आरोप लगाया और कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये के सेटलमेंट की मांग की.
गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद समीर मोदी को अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, प्रकाशन ने आगे बताया।. इस शिकायत के आधार पर 10 सितंबर को समीर मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद समीर मोदी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि उनकी अगली पेशी शुक्रवार को निर्धारित है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला पांच दिन पहले ही थाने पहुंची थी और उसने आरोप लगाए थे कि यह घटना पहले की है. एफआईआर में बलात्कार और आपराधिक धमकी देने जैसी धाराएं जोड़ी गई हैं.
समीर मोदी कारोबारी घराने के जाने-माने नाम हैं. वे केके मोदी और बीना मोदी के छोटे बेटे हैं और मोडिकेयर (Modicare) कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके अलावा उन्होंने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है. पिछले साल वे अपनी मां बीना मोदी के साथ उत्तराधिकार विवाद को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे. उस दौरान उन्होंने अपनी मां और उनके सुरक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे.
यह पहला मौका नहीं है जब समीर मोदी विवादों में फंसे हों. परिवारिक विवाद से लेकर कारोबारी निर्णयों तक, उनका नाम कई मुद्दों पर चर्चा में रहा है. अब जब उन पर उनकी पूर्व लिव-इन पार्टनर ने इतना गंभीर आरोप लगाया है, मामला और ज्यादा गंभीर हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि कारोबारी जगत में इस गिरफ्तारी को लेकर हलचल है.