menu-icon
India Daily

Betting App Case: ED के सामने पेश हुए 'किंगडम' एक्टर विजय देवरकोंडा, ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में पूछताछ

अभिनेता विजय देवरकोंडा बुधवार को हैदराबाद के बशीरबाग में ईडी के दफ्तर पहुंचे. यह मामला एक कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है. विजय इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किंगडम' को लेकर सुर्खियों में हैं. सूत्रों के अनुसार ईडी ने विजय को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Betting App Case
Courtesy: social media

Betting App Case: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा बुधवार को हैदराबाद के बशीरबाग में ईडी के दफ्तर पहुंचे. यह मामला एक कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है. विजय इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किंगडम' को लेकर सुर्खियों में हैं. ईडी दफ्तर के बाहर मीडिया की भारी भीड़ जमा थी और अभिनेता को देखते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान विजय की टीम ने कहा- 'सर अभी बात नहीं कर सकते.'

ED के सामने पेश हुए 'किंगडम' एक्टर विजय देवरकोंडा

सूत्रों के अनुसार ईडी ने विजय को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि अभिनेता से किस तरह की जानकारी मांगी गई. विजय ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की और न ही उनकी टीम ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. ईडी का यह कदम ऑनलाइन सट्टेबाजी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत उठाया गया है.

विजय देवरकोंडा, जो अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में 'किंगडम' के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा है. फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इस जांच ने उनके फैंस के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ का मानना है कि यह सिर्फ रूटीन पूछताछ हो सकती है, जबकि इसे गंभीर मामला मान रहे हैं.

इससे पहले भी कई अभिनेता और निर्माता से हो चुकी पूछताछ

विजय की टीम ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. ईडी दफ्तर के बाहर भारी भीड़ और मीडिया की मौजूदगी के कारण अभिनेता को वहां से निकलने में भी मुश्किल हुई. यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हो. इससे पहले भी कई अभिनेता और निर्माता इस तरह की जांच का हिस्सा रह चुके हैं.