Battle of Galwan: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगी. यह उनकी पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में चित्रांगदा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट और सलमान के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान ने सालों पहले किया अपना वादा निभाया.
चित्रांगदा की सलमान के साथ खास याद
चित्रांगदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कई साल पहले वह सलमान खान के साथ एक मराठी फिल्म के रीमेक में काम करने वाली थीं, जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट करने वाले थे. दुर्भाग्यवश, वह फिल्म शुरू नहीं हो सकी. उस समय सलमान ने उनसे कहा था, 'हम अगली बार साथ काम करेंगे.' चित्रांगदा ने कहा, 'सलमान ने अपने उस वादे को निभाया. सालों बाद भी उन्होंने मुझे इस खास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया. यह मेरे लिए वाकई खास है.'
'बैटल ऑफ गलवान' की कहानी
'बैटल ऑफ गलवान' एक देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा फिल्म है, जो 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है. इस घटना में हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ था और भारतीय सैनिकों ने लाठी-डंडों से लड़ाई लड़ी थी. सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने इस संघर्ष में 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था. चित्रांगदा इसमें मुख्य महिला किरदार निभाएंगी, जिसके लिए डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने उनकी तारीफ की है. अपूर्व ने कहा, 'चित्रांगदा में ताकत और संवेदनशीलता का अनोखा मिश्रण है, जो सलमान की गंभीर शख्सियत के साथ बखूबी मेल खाएगा.'
चित्रांगदा का आर्मी कनेक्शन
चित्रांगदा के लिए यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि उनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी कर्नल हैं. उन्होंने बताया, 'आर्मी बैकग्राउंड से होने के कारण मैं देशभक्ति और बलिदान की कहानियों से जुड़ी हूं. यह किरदार मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि है.'
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग अगस्त 2025 से लद्दाख, मुंबई और कश्मीर में शुरू होगी. सलमान का रग्ड लुक और चित्रांगदा की ग्रेसफुल मौजूदगी इस फिल्म को और आकर्षक बनाएगी. फैंस इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.