menu-icon
India Daily

Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' फैंस को आई पसंद, जानें क्या बोले दर्शक

11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई 'आंखों की गुस्ताखियां' शनाया कपूर की पहली फिल्म है, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. रस्किन बॉन्ड की मशहूर कहानी 'द आइज हैव इट' से प्रेरित यह फिल्म एक नेत्रहीन म्यूजिशियन और एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की प्रेम कहानी को दर्शाती है. दर्शकों और समीक्षकों के मिले-जुले रिव्यू इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review
Courtesy: social media

Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई 'आंखों की गुस्ताखियां' शनाया कपूर की पहली फिल्म है, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. रस्किन बॉन्ड की मशहूर कहानी 'द आइज हैव इट' से प्रेरित यह फिल्म एक नेत्रहीन म्यूजिशियन और एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की प्रेम कहानी को दर्शाती है. दर्शकों और समीक्षकों के मिले-जुले रिव्यू इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा रहे हैं.

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' फैंस को आई पसंद

फिल्म की कहानी जहान (विक्रांत मैसी) और सबा (शनाया कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है. जहान एक नेत्रहीन म्यूजिशियन है, जो अपनी कला को नई प्रेरणा देने के लिए मसूरी की यात्रा पर है. वहीं सबा एक थिएटर कलाकार है, जो अपनी पहली फिल्म के लिए नेत्रहीन किरदार की तैयारी के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर ट्रेन में सफर करती है. दोनों की मुलाकात एक ट्रेन में होती है, जहां उनकी बातचीत और भावनात्मक जुड़ाव कहानी को खास बनाता है. हिमालय की खूबसूरत पृष्ठभूमि और तनवीर मीर की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म को दृश्यात्मक रूप से आकर्षक बनाती है.

विक्रांत मैसी ने एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी संवेदनशील और गहरी अभिनय शैली जहान के किरदार को जीवंत करती है. शनाया कपूर ने अपने डेब्यू में प्रभावित किया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी और भावनात्मक दृश्यों में सहजता सराहनीय है, हालांकि कुछ जगहों पर और निखार की गुंजाइश है. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर ताजगी भरी और भावुक लगती है. विशाल मिश्रा का संगीत, खासकर "नजारा" और "आंखों की गुस्ताखियां" जैसे गाने कहानी को और गहराई देते हैं.

दर्शकों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म को "दिल को छूने वाली" और "दृश्यात्मक रूप से खूबसूरत" बताया है. कुछ ने इसे "पुराने जमाने की रोमांटिक फिल्मों की याद" कराने वाली कहा, तो कुछ का मानना है कि दूसरा हाफ थोड़ा खींचा हुआ है. फिर भी यह फिल्म अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और भावनात्मक गहराई के लिए पसंद की जा रही है. अगर आप रोमांटिक और भावनात्मक सिनेमा के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है. इसे सिनेमाघरों में देखें या बाद में जी5 पर स्ट्रीम करें.