menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: कौन हैं यूपी की अरिश्फा खान? सलमान खान के शो के लिए अप्रोच की गईं इस हसीना के बारे में जानें सबकुछ

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मीं अरिश्फा ने महज 9 साल की उम्र में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 'छल-शह और मात', 'एक वीर की अरदास...वीरा' और 'जिनी और जूजू' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपने क्यूट किरदारों से दर्शकों का दिल जीता.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की तैयारियां जोरों पर हैं और सलमान खान के इस चर्चित रियलिटी शो को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हाल ही में खबर आई है कि उत्तर प्रदेश की 22 साल की डिजिटल सेंसेशन अरिश्फा खान को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. आइए जानते हैं कि कौन हैं अरिश्फा खान और क्यों हैं वे इतनी खास...

अरिश्फा खान का सफर

3 अप्रैल 2003 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मीं अरिश्फा ने महज 9 साल की उम्र में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 'छल-शह और मात', 'एक वीर की अरदास...वीरा' और 'जिनी और जूजू' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपने क्यूट किरदारों से दर्शकों का दिल जीता. 2018 में उन्हें 'पापा बाय चांस' में पहली लीड भूमिका मिली, जो स्टार भारत पर प्रसारित हुआ. उनकी मासूमियत और एक्टिंग स्किल्स ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बना दिया.

सोशल मीडिया की सनसनी

अरिश्फा ने टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है. इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब व टिकटॉक पर उनके शॉर्ट वीडियोज ने उन्हें डिजिटल स्टार बनाया. उनकी स्टाइल, डांस और कंटेंट ने युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. एक पुराने इंटरव्यू में अरिश्फा ने बताया कि उनकी मां, जो फिल्म इंडस्ट्री में स्टंटवुमन थीं, उन्हें शूटिंग सेट्स पर ले जाती थीं, जहां से उनका एक्टिंग का सपना शुरू हुआ.

'बिग बॉस 19' में क्या होगा कमाल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिश्फा ने पहले बिग बॉस में जाने से मना किया था, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अब मैंने बिग बॉस देखा है और मैं जाना चाहती हूं." अगर वे शो का हिस्सा बनती हैं, तो उनकी ऊर्जा, बोल्डनेस और फैन फॉलोइंग शो में नया तड़का ला सकती है. बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29 अगस्त 2025 को होने की संभावना है और यह 5.5 महीने तक चलेगा.

बिग बॉस के घर में मचेगा धमाल

अरिश्फा की यूपी से मुंबई तक की यात्रा और उनकी मेहनत उन्हें एक प्रेरणा बनाती है. अगर वे बिग बॉस 19 में नजर आती हैं, तो दर्शकों को उनकी रियल पर्सनैलिटी देखने का मौका मिलेगा. क्या अरिश्फा बिग बॉस के घर में धमाल मचाएंगी? इसके लिए हमें इंतजार करना होगा.