War 2 AI Trailer: यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 का आधिकारिक ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रहा है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म पैन-इंडिया दर्शकों के लिए हिंदी, तेलुगु, और तमिल में रिलीज होगी. इस बीच, एक एआई-निर्मित तेलुगु ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जिसे जूनियर एनटीआर के फैन ने शेयर करते हुए लिखा, 'एआई तेलुगु वॉर 2 ट्रेलर के संवाद कमाल के हैं!'
एआई-निर्मित ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोरदार एक्शन, कियारा आडवाणी के साथ रोमांटिक सीन्स, और दोनों सितारों के बीच एक शानदार डांस फेस-ऑफ की झलक दिखाई गई है. हालांकि, यह ट्रेलर AI से बनाया गया है, लेकिन इसने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है. एक
20 मई 2025 को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ वॉर 2 का टीजर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना. इसमें ऋतिक रोशन ने अपने किरदार मेजर कबीर को और अधिक क्रूर और खतरनाक अवतार में पेश किया, जिसमें तलवारबाजी, कार चेज, और हैरतअंगेज एक्शन सीक्वेंस शामिल थे. जूनियर एनटीआर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू में एजेंट विक्रम के रूप में खलनायक का रोल निभाया, जबकि कियारा आडवाणी ने बिकिनी लुक में ग्लैमरस उपस्थिति दर्ज की. हालांकि, कुछ फैंस ने टीजर के VFX और बैकग्राउंड म्यूजिक को कमजोर बताया, जिससे ट्रेलर पर दबाव बढ़ गया है.
AI Telugu War2 Trailer 😀 Dialogues are awesome! 😁😜#War2Trailer @tarak9999 @iHrithik pic.twitter.com/CSyJQi0Udk
— SAI CHOWDARY (@imSaichowdary_) July 24, 2025