menu-icon
India Daily

अनन्या की बहन रायसा कर रही हैं जॉब की तलाश! रेज्यूमे हुआ वायरल तो लोगों ने लगा दी क्लास बोले- नेपोटिज्म

बॉलीवुड की युवा एक्ट्रेस 'अनन्या पांडे' इंडस्ट्री में अपनी सफलता से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन हाल ही में, उनकी बहन 'रायसा पांडे' भी चर्चा का विषय बन गई हैं. रायसा, जो आम तौर पर मीडिया से दूर रहती हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
rysa pandya
Courtesy: x

बॉलीवुड की युवा एक्ट्रेस 'अनन्या पांडे' इंडस्ट्री में अपनी सफलता से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन हाल ही में, उनकी बहन 'रायसा पांडे' भी चर्चा का विषय बन गई हैं. रायसा, जो आम तौर पर मीडिया से दूर रहती हैं, ने अपनी एक नई उपलब्धि से सबका ध्यान आकर्षित किया है. 

साल 2022 में, रायसा पांडे ने अपनी मां 'भावना पांडे' के रियलिटी शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2' में छोटी सी भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें कुछ हद तक पहचान मिली. इसके बाद से यह माना जा रहा था कि रायसा अपने करियर को लेकर ज्यादा पब्लिक लाइफ में नहीं आना चाहती थीं और वह 'NYU Tisch School of the Arts' (न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी का एक प्रमुख स्कूल) में फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं.

हालांकि, हाल ही में उनका 'लिंक्डइन अकाउंट' वायरल हो गया, और उसमें जो जानकारी सामने आई, उसने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया. रायसा के लिंक्डइन प्रोफाइल पर उनका 'रेज्यूमे' भी पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी शिक्षा और अनुभव के बारे में बताया. हालांकि, उनके रेज्यूमे में कुछ ऐसे बिंदु थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के मुद्दे को फिर से हवा दी.

नेपोटिज्म का मुद्दा और सोशल मीडिया पर बवाल

रायसा पांडे का रेज्यूमे वायरल होने के बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर सवाल उठाए. रायसा के परिवार की बॉलीवुड में प्रमुख जगह होने के कारण, कुछ लोगों ने इस रेज़्यूमे को लेकर नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया. उनका कहना था कि रायसा को फिल्म इंडस्ट्री में जगह मिलने में शायद उनके परिवार का ही हाथ हो सकता है, न कि उनके पर्सनल प्रयासों या योग्यता के कारण ऐसा है.

इस पर कई लोगों का मानना था कि रायसा ने अपनी शिक्षा के जरिए फिल्ममेकिंग में एक मजबूत करियर बनाने का प्रयास किया है, लेकिन फिर भी उनका परिवार इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है, और यह किसी भी युवा के लिए बड़ा फायदा हो सकता है. इस पर रायसा या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा गर्म है.