menu-icon
India Daily

'मनोज तिवारी को बाहर निकालो, बूथ कैप्चरिंग कर रहा है...', दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर करके लगाए आरोप

Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एक सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो शेयर करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी से भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
manoj
Courtesy: social media

Politics: दिल्ली में मतदान को चार दिन बीत चुके हैं. अब कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बीजेपी प्रत्याशी पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए एक वीडियो को शेयर किया है. इसमें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता मनोज तिवारी पर बोगस वोटिंग का गंभीर आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें  कुछ लोग एक बूथ के अंदर हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि मनोज तिवारी बूथ के अंदर बोगस वोटिंग कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'यह वीडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली का है. यहां मतदान के दौरान मनोज तिवारी अपनी टीम के साथ पुलिस सुरक्षा में पोलिंग बूथ के अंदर हैं. इससे यह साफ है कि वे फर्जी मतदान कर रहे थे. मतदान के दौरान मेन बंद थे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को टैग करते हुए लिखा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. कृपया चुनाव आयोग इस पर गौर करे और इस बूथ के चुनाव आयोग पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी से रिपोर्ट मांगे. मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के गेट के बंद होने का क्या कारण था. 

लोगों का आया ये रिएक्शन 

दिग्विजय सिंह के वीडियो शेयर करने के बाद यूजर्स ने उल्टा उनको ट्रोल कर दिया. एक यूजर कमल ने लिखा कि 'हर दिन आप लोग नई कहानियां लेकर आते हैं'. वहीं. डॉ. हितेश वाजपेयी ने लिखा कि 'दिल्ली में पूरी कांग्रेस क्यों सो रही है. आप सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और भाजपा उम्मीदवार पर झूठे आरोप लगा रहें हैं, जो निराधार हैं. सॉरी बॉस आपकी परिकल्पना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है.'