Chhindwara Mass Murder Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक 'सनकी' ने खुद ही अपना पूरा परिवार खत्म कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सुसाइड भी कर लिया. गांव के लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतकों में आरोपी की नई नवेली पत्नी, मां, भाई, भाभी, बहन, भतीजा, भतीजी शामिल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और इसका इलाज भी चल रहा था. 21 मई को ही उसकी शादी भी हुई थी.
वारदात छिंदवाड़ा जिले के तामिया तहसील की है. जानकारी के मुताबिक, माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदल कछार गांव में रहने वाले 25 साल के दिनेश उर्फ भूरा ने मंगलवार रात करीब ढाई बजे अपनी 23 साल की पत्नी, 55 साल की मां, 35 साल के भाई, 30 साल की भाभी, 16 साल की बहन, 5 साल के भतीजे, 4 और डेढ़ साल की दो भतीजीयों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर अपने ताऊ के घर गया और 10 साल के बच्चे को भी शिकार बनाना चाहा, लेकिन बच्चा वहां से भाग निकला.
वारदात की जानकारी के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने एसपी मनीष खत्री को भी इस बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी की 21 मई क को ही शादी हुई थी. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी दिनेश का इलाज चल रहा था. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो 8 शव बरामद किए गए और घटनास्थल के पास ही एक पेड़ से आरोपी की लाश लटकी मिली. संभवत: आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
छिंदवाड़ा की घटना को लेकर स्थानीय सांसद नकुल नाथ के पिता कमल नाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि राज्य की सरकार को इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य में अपराध चरम पार कर चुाक है. बेरोजगारी, गरीबी के कारण राज्य के लोग डिप्रेशन में चले गए हैं. कई युवा तनाव में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण ग्रामीण इलाकों के लोग ज्यादा प्रभावित हैं.