देश की राजधानी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मंगलवार की देर रात एक पार्किंग में आग लग गई है. रात के समय कार पार्किंग में आग लगने से 18 से 20 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह आग लगी कैसे. इस बीच अग्निकांड में अपनी गाड़ियां गंवाने वाले लोग हलकान हो गए हैं. किसी ने कुछ महीने पहले ही गाड़ी ली थी तो कोई बता रहा है कि उसे सूचना भी नहीं मिली कि आग लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, रात के लगभग सवा 1 बजे आग लगी थी. कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके चलते बाकी गाड़ियों को बचा लिया गया.
इस हादसे में अपनी कार गंवाने वाले विनीत कुमार कहते हैं, 'रोज की तरह मैं रात के लगभग 10 बजे आया और पार्किंग में अपनी कार लगाकर चला गया. सुबह सफाई वाले का फोन आया कि भइया आपकी गाड़ी जल गई. मैंने अभी चार-पांच महीने पहले ही नई गाड़ी ली है, मुझसे खाना नहीं खाया गया. मैं भागा-भागा यहां आया और देखा तो सब जल गया है. अब तक इन लोगों ने यही नहीं बताया कि आग कब लगी. पार्किंग वाले का फोन स्विच ऑफ है. कोई बात नहीं यार जल गई लेकिन फोन तो उठाए.'
#WATCH | Delhi: A fire broke out at a parking lot near the Mandavali Police Station late last night.
A car owner, Vineet Kumar says, "...I parked my car after coming from the office last night. I received a call this morning from the car cleaner, regarding the fire. The parking… https://t.co/OzcSq1bMPn pic.twitter.com/eDfZKcNbsb— ANI (@ANI) May 29, 2024Also Read
'मुश्किल से बुझाई गई आग'
ड्राइवर राजीव ने बताया, '1 बजकर 20 मिनट के आसपास आग लगी थी. मैंने भी फायर ब्रिगेड को फोन किया था. इंडस्ट्रियल एरिया में भी आग लगी थी इसलिए फायर ब्रिगेड थोड़ी लेट हो गई. हालांकि, बाद में 8-9 गाड़ियां आ गई थीं और आग पर काबू पा लिया गया. इसी के चलते कई गाड़ियां जलने से बच भी गईं.' सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं.
#WATCH | Delhi: A fire broke out at a parking lot near the Mandavali Police Station late last night.
— ANI (@ANI) May 29, 2024
Driver Rajeev says, "...The fire broke out between 1:00 to 1:20 AM. I called the fire brigade. They were 10 to 15 minutes late as there was a fire in the industrial area too.… https://t.co/OzcSq1bMPn pic.twitter.com/tJD36hYrM5
हादसे के बारे में फायर ऑफिसर अनूप सिंह ने कहा, 'कुल 18 से 20 गाड़ियां जल गई हैं. एक घंटे में हमने आग बुझा ली थी, कोई हताहत नहीं हुआ है. गर्मी भी ज्यादा थी, वह भी एक वजह हो सकती है. पेट्रोल की गाड़ियां थीं जिसके चलते आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.'