menu-icon
India Daily

पौष माह की अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये काम, जीवनभर रहेंगे परेशान

Paush Amavasya 2024: साल 2024 में 11 जनवरी को अमावस्या तिथि पड़ रही है. इस दिन पितरों के पूजन को काफी शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. इन कार्यों को करने से जीवनभर परेशान रहना पड़ता है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
onion
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • 11 जनवरी को है पौष अमावस्या
  • साल 2024 की है पहली अमावस्या

Paush Amavasya 2024: 11 जनवरी को साल 2024 की पहली अमावस्या तिथि है. हिंदू धर्म में अमावस्या को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. यह दिन पितरों को समर्पित होता है. इस दिन पितरों की पूजा करने से पितृदोष का निवारण होता है. वहीं, इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. अमावस्या के दिन भगवान शिव और श्रीहरि विष्णु का पूजन काफी फलदाई होता है. इस दिन पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने काफी शुभ होता है. इस दिन पूर्वजों को तर्पण भी करना चाहिए. कई ऐसे कार्य हैं, आपको अमावस्या के दिन नहीं करने चाहिए. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि साल 2024 की पहली अमावस्या को कौन से काम नहीं करने चाहिए. 

पौष अमावस्या पर भूलकर न करें ये काम

1- पौष अमावस्या को आकाश में अंधकार होता है. चंद्रमा पूर्ण रूप से दिखाई नहीं है. ऐसे में रात में अंधेरा छाया रहता है. मान्यता के अनुसार इसलिए इस दिन रात में अकेले घर से नहीं निकलना चाहिए. इतना ही नहीं इस दिन शमशान के पास से भी नहीं गुजरना चाहिए.

2- पौष अमावस्या के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. ऐसा माना गया है कि जो जातक अमावस्या के दिन देर तक सोता है. ब्रह्म मुहूर्त में नहीं उठता है, उसे पितरों का आर्शीवाद नहीं मिलता है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर पूजा-पाठ कर लेना चाहिए.

3- पौष अमावस्या के दिन तामसिक भोजन अर्थात प्यास, लहसुन, मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन शराब भी नहीं पीना चाहिए.

4- पौष अमावस्या के दिन पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दिन अपने तन-मन को शुद्ध करकर पूर्वजों के निर्मित तर्पण करना चाहिए.

5- अमावस्या के दिन अपने बड़ों का आदर करना चाहिए. किसी को भी गलत नहीं बोलना चाहिए. आपस में लड़ाई झगड़ा भी नहीं करना चाहिए. जिस घर में लड़ाई-झगड़ा होता है वहां पितरों की कृपा नहीं बरसती है.

6- पौष अमावस्या के दिन किसी निर्धन की यथासंभव मदद करनी चाहिए. कभी भूलकर भी उसका अपमान नहीं करना चाहिए.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.