menu-icon
India Daily

22 दिन के विराम के बाद वैष्णो देवी तीर्थयात्रा फिर से शुरू, रजिस्ट्रेशन भी हुआ शुरू

वैष्णो देवी जाने का इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर आ गई है. 22 दिन के विराम के बाद वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया गया है. इसके अलावा यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी फिर से शुरू की गई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Vaishno Devi pilgrimage resumes after 22-day halt, registrations reopen
Courtesy: X

Vaishno Devi Pilgrimage Resumes: वैष्णो देवी जाने का इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर आ गई है. 22 दिन के विराम के बाद वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया गया है. इसके अलावा यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी फिर से शुरू की गई है.

इस खबर के आते ही श्रद्धालुओं में अपार खुशी देखने को मिल रही है. पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे. श्राइन बोर्ड ने भी गुरुवार को यात्रा की तस्वीरें अपने आधिकारिक x पर शेयर कीं.

भक्तों में उत्साह का माहौल

यात्रा के दोबारा शुरू होने से मां के भक्तों में उत्साह का माहौल है. यात्रा के मद्देनर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

हालांकि श्राइन बोर्ड ने यह भी कहा है कि यात्रा में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जा सकते हैं इसलिए अपडेट रहें. सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व नामांकन काउंटरों पर रजिस्ट्रेशन करना और RFID कार्ड लेना अनिवार्य किया गया है.