Summer Dating vs Fall Dating: आज के समय में डेटिंग ऐप्स ने प्यार ढूंढने का तरीका बदल दिया है , लेकिन अब लोग इससे थक चुके हैं. NumroVani Dating Landscape Report 2025 के अनुसार , करीब 88 परसेंट लोग मानते हैं कि वे डेटिंग ऐप्स से बोर हो चुके हैं , वहीं पिछले 3 महीनों में 40 % लोगों ने प्यार की तलाश से ब्रेक लिया है.
यह बदलाव साफ बताता है कि लोग अब सिर्फ 'स्वाइप' और 'मैच' नहीं चाहते , बल्कि रिश्तों में रिद्म और एलाइमेंट यानी तालमेल और स्थिरता ढूंढ रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र भी इस ट्रेंड को समझाता है. इसमें प्यार को दो कैटेगरी में बांटा गया है समर डेटिंग (Summer Dating) और फॉल डेटिंग (autumn Dating)
जिनकी कुंडली में Air मिथुन , तुला , कुंभ या Water कर्क , वृश्चिक , मीन राशियां होती हैं , उनके लिए समर डेटिंग सबसे बेहतर मानी जाती है. यह रिश्ते हल्के-फुल्के , रोमांचक और फ्लो वाले होते हैं. वायु तत्व वाले लोग नए एक्सपीरियंस , एडवेंचर और बातचीत से भरे रिश्तों को पसंद करते हैं. वहीं , जल तत्व वाले रिश्तों में इमोशनल इंटेंसिटी और पैशन ढूंढते हैं. वे जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं और गहराई से कनेक्ट करना चाहते हैं.
जिन लोगों की अग्नि तत्व मेष , सिंह , धनु या Earth वृषभ , कन्या , मकर होती हैं , उनके लिए फॉल डेटिंग सही रहती है. यह रिश्ते गंभीर , स्थिर और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. अग्नि तत्व वाले लोग रिश्तों में लॉयल्टी और कॉमन गोल्स को महत्व देते हैं. वहीं अर्थ अग्नि वाले रिश्तों को एक पवित्र वादा मानते हैं और धैर्य , भरोसे और सच्चे इशारों से प्यार को मजबूत बनाते हैं.
आज लोग अपने नेचर और एनर्जी के हिसाब से लव लाइफ पर्सनलाइज करना चाहता है. ज्योतिष , अंक ज्योतिष और एनर्जी साइंस इस पर्सनलाइजेशन को आसान बना रहे हैं. यही वजह है कि आने वाले समय में लोग डेटिंग ऐप्स से ज्यादा अपनी राशि और ऊर्जा के अनुसार साथी चुनने की ओर झुकेंगे. आसान शब्दों में कहें तो , अब प्यार सिर्फ ट्रेंड या ऐप्स पर निर्भर नहीं रहेगा , बल्कि आपकी राशि , आपकी ऊर्जा और आपके सीजन पर तय होगा कि कौन-सा रिश्ता आपके लिए सही है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.