menu-icon
India Daily
share--v1

शुभ या अशुभ, कौन सा सपना क्या देता है संकेत? समझिए स्वप्न शास्त्र

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे होते है जो हमारी जिंदगी में अच्छा प्रभाव डालते हैं तो कुछ बुरा प्रभाव डालते हैं. आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में.

auth-image
India Daily Live
swapna shastra
Courtesy: Freepik

Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई न तो कोई महत्व जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपना हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं. कुछ सपनों को आना अशुभ माना जाता है तो वहीं कुछ सपने शुभ होते हैं. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप पता लगा सकते है कि आपकी जिंदगी में किस तरह का बदलाव आने वाला है. आइए जानते है कौन सा सपना क्या कहता है और भविष्य में किस तरह बदलाव होने वाला है.

कुछ सफेद दिखना

अगर कभी भी आपको सपने में कुछ सफेद दिखता है तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में कुछ बदलाव आने वाला है. सपने में कुछ सफेद दिखने से आपकी जिंदगी की सभी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास हो सकता है.

मरा हुआ व्यक्ति देखन

सपने में मरा हुआ व्यक्ति नजर आने से भविष्य में किसी बुरी घटना का सामना करना पड़ सकता है. सपने में मरा हुआ व्यक्ति देखना का मतलब है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है.

खाने का सामान दिखना

अगर आपको सपने में खाने का सामान या स्वादिष्ट व्यंजन दिखता है तो इसका मतलब है कि जीवन में कुछ बदलाव आने वाला है. यह बदलाव किसी भी प्रकार का हो सकता है.

दूसरे को पूजा करते हुए देखना

सपने में दूसरे को पूजा करते हुए देखना बेहद शुभ माना जाता है. दूसरे को पूजा करते हुए देखना का अर्थ है कि आपको कोई फायदा होने वाला है. ऐसा भी हो सकता है कि आपको मनचाही नौकरी मिलने वाली हो.

प्रिय इंसान को मरते हुए देखना

सपने में प्रिय इंसान को मरते हुए देखना बेहद शुभ माना जाता है. इस अर्थ होता है कि उस व्यक्ति को सभी परेशानी खत्म होने वाली है. ऐसा भी माना जाता है कि सपने में मरा हुआ व्यक्ति देखने से इंसान की आयु बढ़ जाती है. 

जानवर दिखना

सपने में अगर आपको हाथी , हंस, गाय या बंदर दिखना बेहद शुभ माना जाता है . इस सपने का साफ मतलब होता है कि आपके जीवन में कुछ शुभ होने वाला है.