Viral Video : दिल्ली-एनसीआर में ऐसी घटना की जानकारी आए दिन मिलती है कि चलती बसों से लोगों के फोन छीन लिया गया. इस तरह की घटना से आए दिन लोग दो-चार होते रहते हैं और सबसे बड़ी बात ये घटना दिल्ली-एनसीआर के बसों में बहुत ही धड़ल्ले के साथ होती है. लेकिन इसी को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये बताया गया है कि अगर आपके साथ भी हो तो आप अपने फोन की सुरक्षा इस तरीके से कर सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में छीनैती करने वाले इतने बेखौफ नजर आते है कि दिनदहाड़े लोगों के फोन और बटुए पर अपना हक जमाते हुए छीन लेते हैं, हालांकि इस दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इससे बचने का बेहतरीन आइडिया दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है. 'दिल्ली-एनसीआर में इतनी मोबाइल छीनी जाती है कि इस लड़की का तरीक़ा अपनाना होगा. इस अफ़्रीकी लड़की ने अपने देश में बार बार फ़ोन छीनने की घटना के बाद एक स्क्रैप वाला फ़ोन भी रखना शुरू कर दिया। छीनने वाले को वही दे देती थी.'
दिल्ली-एनसीआर में इतनी मोबाइल छीनी जाती है कि इस लड़की का तरीक़ा अपनाना होगा।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 5, 2023
इस अफ़्रीकी लड़की ने अपने देश में बार बार फ़ोन छीनने की घटना के बाद एक स्क्रैप वाला फ़ोन भी रखना शुरू कर दिया। छीनने वाले को वही दे देती थी 😊 pic.twitter.com/oSsFZw7P0R
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बस में बैठी है. तभी एक चोर मोबाइल छीनने के लिए बस में घुसता है और सभी से बड़े आराम के साथ मोबाइल ले लेता है. वहीं सामने एक महिला बैठी है जो पहले तो अपना मोबाइल निकाल कर अपने पैर के नीचे छिपा लेती है और फिर अपने पर्स से स्क्रैप वाला मोबाइल निकाल कर दे देती है. इस पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि इस लड़की ने गजब का दिमाग प्रयोग किया है.