menu-icon
India Daily

गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, मिनियापोलिस के स्कूल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग; 3 लोगों की मौत, 20 घायल

घटना के तुरंत बाद पुलिस, एफबीआई, अन्य संघीय एजेंसियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें इस “दुखद गोलीबारी” की जानकारी दी गई है और व्हाइट हाउस स्थिति की निगरानी कर रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
school shooting in minneapolis
Courtesy: X

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक कैथोलिक स्कूल और चर्च में हुई गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. इस भयावह घटना में शूटर ने कई लोगों को निशाना बनाया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इसे "भयावह" करार देते हुए शोक जताया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोलीबारी एनानुंसिएशन चर्च में हुई, जहां एक स्कूल भी चलता है. रिचफील्ड पुलिस विभाग के अनुसार, काले कपड़े पहने और राइफल से लैस एक शूटर ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूल कैंपस में मौजूद है. हालांकि, इस घटना में शूटर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा, "वह अपने उन बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."

पुलिस और एफबीआई ने की तत्काल कार्रवाई

जैसे ही गोलीबारी की सूचना मिली, रिचफील्ड पुलिस, एफबीआई और अन्य संघीय एजेंट तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जहां एक शख्स ने फोन पर बताया कि छात्रों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. रिचफील्ड पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "घटनास्थल पर काले कपड़े पहने और राइफल से लैस एक व्यक्ति के मौजूद होने की सूचना मिली थी." पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.

घायलों का इलाज और आपात स्थिति

मिनेसोटा के सबसे बड़े आपातकालीन विभाग, हेनेपिन हेल्थकेयर ने इस त्रासदी में घायल हुए लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. इधर, अस्पताल के एक प्रवक्ता ने टेक्स्ट संदेश में बताया कि वे इस आपात स्थिति से एक्टिव तरीके से निपट रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट में कहा गया, "वे गोलीबारी में घायल हुए मरीजों की देखभाल कर रहे हैं." हालांकि, उन्होंने अभी तक कोई अतिरिक्त जानकारी शेयर नहीं की है.