अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार 27 अगस्त को यूएई में खेले जाने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. यह सीरीज 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और मेज़बान यूएई से भिड़ना है. इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप से पहले अपने खिलाड़ियों को परखने का मौका दिया है.
घोषित स्क्वाड में 16 खिलाड़ी पहले से ही एशिया कप टीम का हिस्सा हैं. केवल एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ को आराम दिया गया है और उनकी जगह 22 वर्षीय अब्दुल्ला अहमदजई को टीम में शामिल किया गया है. नंगरहार से ताल्लुक रखने वाले अहमदजई ने हालिया घरेलू लीग्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 टी20 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं, वह भी 15.64 की औसत और 6.84 की इकॉनमी रेट से. उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा.
अफगानिस्तान की कमान एक बार फिर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के हाथों में होगी. राशिद, जिनका नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में शुमार किया जाता है, अपनी रणनीति और गेंदबाज़ी से विपक्षी टीमों को चुनौती देंगे. उनके साथ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब और करीम जन्नत जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे. बल्लेबाजी विभाग में रहमानुल्ला गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाने का दम रखती है.
𝐒𝐐𝐔𝐀𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 27, 2025
Here’s AfghanAtalan’s Squad for the UAE Tri-Nation Series 2025, starting this Friday in Sharjah. 🤩
Happy with our lineup?! ⚡#AfghanAtalan | #UAETriNationSeries | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/s1vKB4egmV
अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाज़ी मानी जाती है और इस बार भी स्क्वाड में स्पिनर्स की भरमार है. राशिद खान के साथ नूर अहमद, मुजीब-उर-रहमान और अल्लाह ग़ज़नफर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा फज़लहक फ़ारूकी और नए शामिल हुए अब्दुल्ला अहमदजई के कंधों पर होगा. इसके अलावा फ़रीद मलिक को भी टीम में रखा गया है, जिससे बॉलिंग ऑर्डर संतुलित दिखता है.
यह टी20 ट्राई-सीरीज 29 अगस्त से शारजाह में शुरू होगी, जिसमें अफगानिस्तान पाकिस्तान और यूएई से दो-दो मैच खेलेगा. सभी लीग मैचों के बाद फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज़ को एशिया कप 2025 से पहले एक अहम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, जहां अफगान टीम अपने खिलाड़ियों की फॉर्म और टीम संयोजन को परखेगी. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि यह सीरीज़ युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का अच्छा मौका देगी.
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जन्नत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब-उर-रहमान, अल्लाह ग़ज़नफर, नूर अहमद, फ़रीद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, फज़लहक फ़ारूकी.