Viral Dulhan Video: अगर आप किसी कारणवश किसी की शादी में नहीं जा पता तो भी आपको उस शादी के वीडियो या तस्वीरें मिल ही जाते हैं. आप वीडियो कॉल के जरिए भी शादी अटेंड कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आपको शादी के कई तरह के वीडियो मिल जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो हमें भी मिला है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि अरे दुल्हन ने ये क्या कर दिया.
स्टंट वाली दुल्हन
शादी के बाद तो फोटोशूट तो होता ही है लेकिन आजकल शादी से पहले प्री वेडिंग का चलन है. सोशल मीडिया पर हमें जो वीडियो मिला है उसमें एक दुल्हन स्टंट करते नजर आ रही है. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में दुल्हन एक लड़के की छाती पर पैर रखती नजर आ रही है. अब आपको लग रहा होगा कि आखिर कैसे एक दुल्हन किसी भी लड़के की चेस्ट पर पैर रखती है? यहां पर पैर रखने का कारण है फोटोशूट. जी हां, लड़की यानी दुल्हन फोटोशूट करा रही है.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में गधों को भर-भर कर खिलाए जा रहे गुलाब जामुन, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
इस फोटोशूट में दुल्हन अजय देवगन की तरह एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, लड़के ने भी अच्छा बैलेंस बना रखा है. लड़के के बैलेंस की बदौलत ही दुल्हन स्टंट करने में कामयाब रही.
आप भी देखें वीडियो
कुछ सेकेंड के इस वीडियो को @zevarbride नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. इसमें ये करके दिखाओ गाना बज रहा है. इस वीडियो में दुल्हन कई तरह के स्टंट करते हुए देखी जा रही है. इस वीडियो में लिखा गया है कि लगता है मार्केट में नी फोटोशूट आइडिया आया है. वहीं इसके कैप्शन में लिखा गया है कि ये कौन सा पोज है गाइज.
इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार-मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये सब मत दिखाओ हिम्मत है तो **** सीन दिखाओ. इस वीडियो को देखकर लोग विश्वास भी नहीं कर रहे हैं कि आखिर कैसे एक दुल्हन ऐसा कर सकती है.
यह भी पढ़ें- चिंपैंजी की इस हरकत का फैन हुआ सोशल मीडिया, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो