menu-icon
India Daily

'ये दिल्ली वाली बीमारी...', पटना मेट्रो ट्रेन में थिरकते दिखी लड़की, लगाए जबरदस्त ठुमके; Video देख लोगों ने लिए मजे

Viral Video: पटना मेट्रो में एक युवती का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मेट्रो कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाते हुए गाने पर थिरकती दिख रही है. यह वीडियो अब तक हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Patna Metro Viral Video
Courtesy: X

Patna Metro Viral Video: बिहार की राजधानी में नई शुरू हुई मेट्रो सेवा, पटना मेट्रो, पहले से ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है सिर्फ यात्रा के लिए ही नहीं, बल्कि अब एक वायरल वीडियो के लिए भी जो ऑनलाइन धूम मचा रहा है. पटना मेट्रो ट्रेन के अंदर एक युवती का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्लिप में, लड़की मेट्रो कोच के अंदर ही इंस्टाग्राम रील के लिए खुद का वीडियो बनाते हुए गाने पर थिरकती नजर आ रही है. इस छोटे से वीडियो को इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर अब तक हजारों बार देखा, लाइक और शेयर किया जा चुका है. 

लोगों ने किया रिएक्ट

इस वायरल क्लिप ने ऑनलाइन एक बड़ी बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स ने इस हरकत की आलोचना की. एक नाराज टिप्पणी में लिखा था, 'मेट्रो आवागमन के लिए है, कंटेंट बनाने के लिए नहीं.' एक अन्य ने कहा, 'लोग यहां घूमने आते हैं, डांस परफॉर्मेंस देखने नहीं. अधिकारियों को इसे ट्रेंड बनने से पहले ही रोक देना चाहिए.' 

कई लोगों ने की तारीफ

हालांकि, सभी लोग नाराज नहीं थे. कुछ लोगों को यह वीडियो मजेदार लगा. एक यूजर ने टिप्पणी की, 'उसे आत्मविश्वास है! कम से कम वह किसी को परेशान तो नहीं कर रही है.' एक अन्य ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो रील्स को तो बस प्रतिस्पर्धा मिल गई है!' ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. दिल्ली, मुंबई और लखनऊ मेट्रो से भी ऐसे ही वीडियो वायरल हुए हैं, जहां लोग मेट्रो के डिब्बों के अंदर इंस्टाग्राम रील, डांस वीडियो या मजेदार स्किट शूट करते हैं. इन वीडियो ने सार्वजनिक स्थानों पर किस तरह का व्यवहार स्वीकार्य है, इस पर सवाल उठाए हैं.