Patna Metro Viral Video: बिहार की राजधानी में नई शुरू हुई मेट्रो सेवा, पटना मेट्रो, पहले से ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है सिर्फ यात्रा के लिए ही नहीं, बल्कि अब एक वायरल वीडियो के लिए भी जो ऑनलाइन धूम मचा रहा है. पटना मेट्रो ट्रेन के अंदर एक युवती का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्लिप में, लड़की मेट्रो कोच के अंदर ही इंस्टाग्राम रील के लिए खुद का वीडियो बनाते हुए गाने पर थिरकती नजर आ रही है. इस छोटे से वीडियो को इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर अब तक हजारों बार देखा, लाइक और शेयर किया जा चुका है.
पटना मेट्रो में आपका स्वागत है..
पटना मेट्रो में एक लड़की का ठुमका लगाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.. pic.twitter.com/dg4n2V0d9l— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 11, 2025Also Read
- Gaza Peace Summit: गाजा पीस समिट में शामिल होने के लिए PM मोदी को मिला न्योता, ट्रंप से मुलाकात की संभावना
- Bihar Election: महागठबंधन में दो फाड़! JMM ने 12 सीटों पर ठोकी दावेदारी, 14 अक्टूबर तक का दिया अल्टीमेटम
- Chhattisgarh Weather: विदाई से पहले छत्तीसगढ़ के इस इलाके में बरसेंगे बादल, होगी झमाझम बारिश; पढ़ें पूरा वेदर अपडेट
इस वायरल क्लिप ने ऑनलाइन एक बड़ी बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स ने इस हरकत की आलोचना की. एक नाराज टिप्पणी में लिखा था, 'मेट्रो आवागमन के लिए है, कंटेंट बनाने के लिए नहीं.' एक अन्य ने कहा, 'लोग यहां घूमने आते हैं, डांस परफॉर्मेंस देखने नहीं. अधिकारियों को इसे ट्रेंड बनने से पहले ही रोक देना चाहिए.'
हालांकि, सभी लोग नाराज नहीं थे. कुछ लोगों को यह वीडियो मजेदार लगा. एक यूजर ने टिप्पणी की, 'उसे आत्मविश्वास है! कम से कम वह किसी को परेशान तो नहीं कर रही है.' एक अन्य ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो रील्स को तो बस प्रतिस्पर्धा मिल गई है!' ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. दिल्ली, मुंबई और लखनऊ मेट्रो से भी ऐसे ही वीडियो वायरल हुए हैं, जहां लोग मेट्रो के डिब्बों के अंदर इंस्टाग्राम रील, डांस वीडियो या मजेदार स्किट शूट करते हैं. इन वीडियो ने सार्वजनिक स्थानों पर किस तरह का व्यवहार स्वीकार्य है, इस पर सवाल उठाए हैं.