menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Weather: विदाई से पहले छत्तीसगढ़ के इस इलाके में बरसेंगे बादल, होगी झमाझम बारिश; पढ़ें पूरा वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे विदा हो रहा है. अगले 2-3 दिनों में उत्तर और मध्य क्षेत्रों से इसकी वापसी की संभावना है. हालांकि बस्तर सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. इससे तापमान में गिरावट और मौसम में नमी बनी रहेगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Chhattisgarh Weather
Courtesy: Pinterest

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में अब दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे विदा लेने की तैयारी में है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले 2-3 दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई की पूरी संभावना है. हालांकि, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों, खासकर बस्तर संभाग में अभी भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान थोड़ा गिरेगा और वातावरण में नमी बनी रहेगी, जिससे मौसम कुछ हद तक सुहावना रहेगा.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में मौसम साफ और सामान्य बना रहेगा.

मानसून की वापसी की स्थिति कैसी है?

मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय मानसून की वापसी रेखा (Withdrawal Line) रक्सौल, वाराणसी, जबलपुर, अकोला, अहिल्यानगर, अलीबाग और 18.5° उत्तर/72° पूर्व से होकर गुजर रही है. यह संकेत देता है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ से मानसून की औपचारिक विदाई हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में बारिश का हाल

प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश अंतागढ़ में 9 सेमी हुई. इसके अलावा मैनपुर में 7 सेमी, लोहांडीगुड़ा और राजनांदगांव में 6 सेमी, बालोद में 5 सेमी, चारामा और भानुप्रतापपुर में 4-4 सेमी, दुलदुला और बिलाईगढ़ में 3-3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं डौंडी, तोंगपाल, सरसिवा और मंदिर हसौद में 2-2 सेमी और रायगढ़ में 1 सेमी बारिश दर्ज हुई.

तापमान की स्थिति

राज्य में सबसे अधिक तापमान जगदलपुर में 32.1°C और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड पर 18.0°C दर्ज किया गया. तापमान में हल्की गिरावट का असर अब साफ दिखने लगा है और मौसम धीरे-धीरे सुहावना होता जा रहा है.

रायपुर का आज का मौसम

12 अक्टूबर को रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. आज का अधिकतम तापमान करीब 31°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रह सकता है. अगले दो दिनों तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम शुष्क होने लगेगा. इसी के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून की आधिकारिक विदाई की घोषणा भी हो सकती है.