Bihar Election: बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सीट शेयरिंग को लेकर दो प्रमुख गठबंधन NDA और महागठबंधन में चर्चाओं का दौर जारी है, लेकिन आम सहमति नहीं बन पाने के कारण अब तक सीट बंटवारे को लेकर कोई गठबंधन अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है. सीट बंटवारे को लेकर जारी गहमागहमी के बीच अब महागठबंधन में दो फाड़ नजर आ रहा है.
दरअसल, महागठबंधन की सहयोगी दल JMM ने अब बिहार चुनाव को लेकर 12 सीटों पर दावेदारी ठोक दी है, जिससे महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस अब और अधिक गहरा गया है. चूंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) झारखंड की प्रमुख राजनीतिक पार्टी है और वर्तमान में झारखंड की सत्ता में आसीन भी है, लिहाजा 12 सीटों पर दावेदारी को महागठबंधन सिरे से खारिज भी नहीं कर सकता है, अन्यथा झारखंड में राजनीतिक नुकसान हो सकता है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 12 सीटों पर दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि हम बिहार में कम से कम 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. झारखंड में जब हमने गठबंधन किया था, तब कांग्रेस, राजद और CPI(ML) को सम्मानजनक सीटें दी गई थीं. अब हम उम्मीद करते हैं कि बिहार में भी हमें वही सम्मान मिलेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो 15 अक्टूबर को होने वाली JMM की केंद्रीय समिति की बैठक में हम स्वतंत्र निर्णय लेंगे.
बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के चुनाव के तहत 6 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. चुनावी नतीजों के एलान के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि बिहार की जनता ने किसके दावों और वादों पर भरोसा जताया है.