menu-icon
India Daily

पालतू शेर ने लाहौर की सड़क पर मचाया आतंक, महिला और बच्चे पर किया हमला; Video

पाकिस्तान के लाहौर में एक 11 महीने पुराना पालतू शेर आवासीय क्षेत्र में भागकर एक महिला और उसके 5-7 साल के बच्चों पर हमला कर बैठा. शेर ने उन्हें पंजे मारे, जिससे वे घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर नहीं बताई गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Pet Lion Attacks People Video
Courtesy: X

Pet Lion Attacks People Video: पाकिस्तान के लाहौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 11 महीने पुराना पालतू शेर एक आवासीय इलाके में भाग निकला और एक महिला और उसके दो बच्चों पर हमला कर दिया. यह खौफनाक दृश्य वीडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद देश भर में जंगली जानवरों को पालतू बनाने के चलन पर बहस छिड़ गई है.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शेर ने पहले महिला पर हमला किया और फिर उसके बच्चों, जो कि लगभग 5-7 साल का होगा. शेर उनपर हमला कर उनके हाथों और चेहरों पर पंजे मारने लगे. अधिकारियों ने बताया, 'सभी पीड़ितों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उनकी चोटें गंभीर थीं, लेकिन किसी की हालत नाजुक नहीं थी'.

कंट्रोल में नहीं थे मालिक

हैरान करने वाली बात यह थी कि बच्चों के पिता ने पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शेर के मालिक जब इस घटना के दौरान अपने घर से बाहर आए, तो वे हमले से ज्यादा मनोरंजन का आनंद लेते हुए नजर आए. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मालिकों को शेर को लोगों पर हमला करते देख मजा आ रहा था.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की

लाहौर पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्यवाही की और शेर के मालिकों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस हमले के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और शेर को स्थानीय वन्यजीव पार्क में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. यह घटना पाकिस्तान में जंगली जानवरों को पालतू बनाने के कानूनी और नैतिक पहलुओं पर फिर से बहस का विषय बन गई है. स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस मामले में किसी तरह के आरोप तय किए जाएंगे या नहीं.