menu-icon
India Daily

Sawan 2025: भारतीय रेलवे ने दी खुशखबरी, सावन के शुभ अवसर पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें टाइमिंग और रूट

सावन महीने में बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें बिहार के प्रमुख स्टेशनों से देवघर और अन्य स्थानों के लिए संचालित होंगी. रेलवे ने यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए समय और रूट में भी बदलाव किए हैं. Ask ChatGPT

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sawan Special Train
Courtesy: Pinterest

Sawan Special Train: सावन के पावन महीने में बाबाधाम जाने वाले शिव भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने शानदार तोहफा दिया है! आपकी यात्रा को सुखद और सुगम बनाने के लिए पूर्व मध्य रेल ने कुल 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. ये ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों जैसे जयनगर, रक्सौल, दानापुर, जमालपुर, और कटिहार से देवघर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए चलेंगी, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को सीधा फायदा मिलेगा.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 11 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक किया जाएगा. इन ट्रेनों में अलग-अलग रूट्स और समय के अनुसार कई ऑप्शन हैं. इसके अलावा, रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ध्यान रखते हुए कुछ अहम बदलाव भी किए हैं:

जसीडीह स्टेशन पर ठहराव में बढ़ोतरी: मेला अवधि के दौरान, कुछ चुनिंदा ट्रेनों को छोड़कर, जसीडीह स्टेशन पर रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का न्यूनतम ठहराव 05 मिनट कर दिया गया है.

सुलतानगंज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव: 04 जोड़ी ट्रेनों को सुलतानगंज स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव दिया गया है. इन ट्रेनों में 15619/15620 गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 12253/12254 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, और 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं.

अतिरिक्त साधारण श्रेणी के कोच: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13185/13186 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा गंगा सागर एक्सप्रेस और 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त साधारण श्रेणी का कोच जोड़ा जा रहा है.

प्रमुख स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (05597/05598): यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार) जयनगर से रात 10 बजे खुलकर अगले दिन आसनसोल सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में, आसनसोल से दोपहर 1 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4:20 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-जमालपुर-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी.

रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (05545/05546): यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (रविवार, मंगलवार, शुक्रवार) रक्सौल से सुबह 5:15 बजे खुलकर उसी दिन शाम 4:50 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, देवघर से शाम 5:50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते चलेगी.

दानापुर-साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (03236/03235):  यह साप्ताहिक ट्रेन (प्रत्येक रविवार) दानापुर और साहिबगंज के बीच 13.07.2025 से 10.08.2025 तक चलेगी और 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी के समय और ठहराव के अनुसार परिचालित की जाएगी.

आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (03511/03512): यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन (शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार) आसनसोल से शाम 5 बजे खुलकर देर रात 1:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, पटना से सुबह 2:50 बजे खुलकर सुबह 10:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

बढ़नी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल (05028/05027): यह प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन बढ़नी से शाम 5:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, देवघर से शाम 6:45 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी.

इसके अतिरिक्त, जमालपुर-सुलतानगंज, जमालपुर-देवघर, देवघर-गोड्डा, जसीडीह-बैद्यनाथधाम, जसीडीह-दुमका, देवघर-जसीडीह, जसीडीह-गोड्डा और कटिहार-मनिहारी के बीच भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.