menu-icon
India Daily

HR Fart Mail: ऑफिस में बार-बार पाद मार देता था शख्स, जिंदगी नर्क होने पर साथी ने HR को लिख डाला 'पाद' वाला मेल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और अजीबोगरीब खबर वायरल हो रही है. एक ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने एचआर को एक अनोखा मेल भेजकर शिकायत की है. शिकायत का कारण है उनके एक सहकर्मी का बार-बार 'गंदी हवा' छोड़ना, जिससे ऑफिस का माहौल खराब हो रहा है. इस मेल का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इसे पढ़कर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
HR Fart Mail: ऑफिस में बार-बार पाद मार देता था शख्स, जिंदगी नर्क होने पर साथी ने HR को लिख डाला 'पाद' वाला मेल
Courtesy: social media

HR Fart Mail: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और अजीबोगरीब खबर वायरल हो रही है. एक ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने एचआर को एक अनोखा मेल भेजकर शिकायत की है. शिकायत का कारण है उनके एक सहकर्मी का बार-बार 'गंदी हवा' छोड़ना, जिससे ऑफिस का माहौल खराब हो रहा है. इस मेल का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इसे पढ़कर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

ऑफिस में बार-बार पाद मार देता था शख्स

मेल में कर्मचारियों ने बताया कि उनका एक साथी ऑफिस में बार-बार ऐसी हरकत करता है, जिससे वहां की हवा दूषित हो जाती है. ऑफिस में वेंटिलेशन की कमी होने के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. कर्मचारियों ने मेल में साफ लिखा कि यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि काम करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने इस 'अपराधी' सहकर्मी का नाम भी उजागर किया और एचआर से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

घुटन होने पर साथी ने HR को लिख डाला 'पाद' वाला मेल 

यह मेल इतना मजेदार और अनोखा है कि इसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे ऑफिस की सबसे अजीब शिकायत बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि एचआर अब इस 'गंभीर' मामले में क्या कार्रवाई करेगा! कुछ यूजर्स ने मजाक में सुझाव दिया कि ऑफिस में एयर प्यूरीफायर लगाया जाए या फिर उस सहकर्मी को 'विशेष प्रशिक्षण' दिया जाए. इस वायरल मेल ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया.