Aunty Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस और गाने से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी युवाओं के डांस या कभी बुजुर्गों डांस-गाने लगातार छाए रहते हैं. इतने ही महिलाओं से जुड़े कई नाच-गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो शानदार होते हैं कि आते ही छा जाते हैं. अभी आंटी के गिटार बजाते हुए का वीडियो वायरल होता रहता है. इसमें उन्होंने जबरदस्त गिटार बजाया है कि देखकर आप भी तारीफ करने लग जाएंगे.
वीडियो में एक आंटी पारंपरिक सलवार सूट और पल्लू में है गिटार पकड़े हुए नजर आ रही है. गिटार से 'Pipeline गाना बजा रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस क्लिप की शुरुआत में महिला confidence से गाने के बारे में बताती हैं. इसके बाद महिला इस आइकॉनिक सर्फ रॉक ट्यून की बेहतरीन प्रस्तुति देती हैं.
इस वीडियो को महिला ने खुद रिकॉर्ड किया है. महिला के टैलेंट ने हर किसी का दिल जीत लिया है. इंटरनेट पर हर कई उनकी खूब तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है. केवल आम जनता ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने कमेंट करते हुए लिखा, 'Coldplay और Diljit को छोड़ो, एक कॉन्सर्ट के लिए आंटी का आयोजन होना चाहिए'. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, सच में stunned!आगे भी इस तरह के वीडियो शेयर करते रहिए.' दूसरे यूजर ने कहा, 'आंटी, आप तो कमाल कर रही हैं' इसके अलावा कई लोगों ने 'आंटी जी रॉक्स' कमेंट भी किया है.
जानकारी के लिए बता दें, "Pipeline" 1963 में रिलीज The Ventures का एक आइकॉनिक सर्फ रॉक एंथम है. ह इंस्ट्रूमेंटल ट्रैक अपनी catchy गिटार रीफ्स और चलती-फिरती धुन के लिए मशहूर है और इसे सर्फिंग संस्कृति से जोड़ा गया है. यह आज भी सभी समय के सबसे बेहतरीन इंस्ट्रूमेंटल रॉक गानों में से एक माना जाता है