menu-icon
India Daily

मुंबई में बीच सड़क पर पार्क की कार, ड्राइविंग सीट पर मजा ले रहा था कुत्ता, लगा जाम, वीडियो देख भड़के लोग

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोकंडवाला मार्केट के पास एक सड़क के बीचोंबीच खड़ी एक कार ने पूरे ट्रैफिक को रोक दिया. लेकिन जब लोग कार के पास पहुंचे, तो सामने जो नज़ारा था, उसने सभी को चौंका दिया. कार की ड्राइविंग सीट पर एक हस्की डॉग बड़े आराम से बैठा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में गुस्सा है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Traffick
Courtesy: web

मुंबई के लोकंडवाला मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैफिक का रुक जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार की वजह ने हर किसी को हैरान कर दिया. सड़क के बीचोंबीच एक लाल रंग की हैचबैक कार खड़ी थी, जिसकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसमें एक पब्लिक बस भी फंस गई. जब कुछ लोग यह देखने पहुंचे कि ड्राइवर कहां है, तो उन्होंने देखा कि कार लॉक थी और अंदर ड्राइविंग सीट पर एक हस्की नस्ल का कुत्ता आराम से बैठा हुआ था.

इस अजीब घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर @andheriloca नामक अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो में एक व्यक्ति को कार के पास जाते हुए देखा जा सकता है, जो खिड़की से झांकते हुए हस्की को देखता है. कैप्शन में लिखा गया था, “कार को लोकंडवाला मेन मार्केट के बीचोंबीच पार्क कर दिया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. हैरानी की बात ये है कि अंदर सिर्फ एक पालतू कुत्ता बैठा था. ऐसी लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए सख्त सज़ा मिलनी चाहिए.”

लोगों का गुस्सा फूटा

इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आने लगीं. एक यूज़र ने लिखा, “मुंबई में हर जगह यही हाल है. लोग कहीं भी कार पार्क कर देते हैं और ट्रैफिक की हालत खराब हो जाती है. ट्रैफिक पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती.” एक अन्य यूज़र ने सलाह दी, “कार की फोटो मुंबई ट्रैफिक ऐप पर डाल दो, तुरंत चालान कटेगा.”

नंबर प्लेट ब्लर होने पर भी उठे सवाल

वीडियो में कार की नंबर प्लेट ब्लर कर दी गई थी, जिससे कुछ लोग नाराज़ दिखे. एक यूज़र ने लिखा, “जब नंबर प्लेट नहीं दिखाई दे रही तो ऐसे वीडियो बनाने का क्या फायदा? जिसने भी ये किया है, उसे ट्रैफिक पुलिस को रिपोर्ट करना चाहिए.” एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, “लोकंडवाला की सड़कें अब नियमों को तोड़ने की ट्रेनिंग देती हैं. यह असल जिंदगी का एंटी-पार्किंग गेम बन चुकी है.”

फिलहाल, इस कार के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है और इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कितना प्रामाणिक है, हालांकि घटना ने एक अहम सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या मुंबई जैसे महानगर में ट्रैफिक के नियम अब मज़ाक बनकर रह गए हैं?