हरियाणा के गुरुग्राम से पालतू कुत्ते के हमले की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गोल्फ कोर्स रोड पर रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला पर पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला वॉक कर रही थी, तभी पालतू कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और महिला का हाथ काट लिया. महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. घटना सुबह करीब 7 बजे की है.
गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कुत्ते का मालिक उसे ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाया था. इसी तरह की एक और घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में भी देखने को मिली. बीते गुरुवार को सी-1 टावर में रहने वाले हिमांशु अपने फ्लैट से सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी दो महिलाएं अपने पालतू कुत्ते के साथ सामने आ गईं. बिना मज़ल और ढीली रस्सी में बंधे कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. हिमांशु के पैर में खरोंच आई और उन्होंने एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगवाई.
#गुरुग्राम की पॉश कॉलोनी में पालतू कुत्ते ने सैर कर रही महिला पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल...बेमुश्किल बचाई महिला की जान....पूरी घटना सीसीटीवी में कैद.....#Gurugram #PetDogs#DogsLover pic.twitter.com/baiR3ariYa
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) July 30, 2025
आरोप है कि घटना की सूचना देने के लिए हिमांशु ने सोसायटी की एओए (Apartment Owners Association) के सदस्य को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने ईमेल कर शिकायत दर्ज कराई और पालतू जानवरों को लेकर सोसायटी में लागू नियमों की जानकारी भी मांगी है.