menu-icon
India Daily

घसीटकर गिराया, नोंचा शरीर, सैर कर रही महिला पर झपटा कुत्ता, वीडियो देख कांप जाएगी आत्मा!

गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला के हाथ में चोट आई है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
attack by a pet dog

हरियाणा के गुरुग्राम से पालतू कुत्ते के हमले की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गोल्फ कोर्स रोड पर रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला पर पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला वॉक कर रही थी, तभी पालतू कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और महिला का हाथ काट लिया. महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. घटना सुबह करीब 7 बजे की है.

वीडियो के आधार पर जांच शुरू

गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कुत्ते का मालिक उसे ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाया था. इसी तरह की एक और घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में भी देखने को मिली. बीते गुरुवार को सी-1 टावर में रहने वाले हिमांशु अपने फ्लैट से सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी दो महिलाएं अपने पालतू कुत्ते के साथ सामने आ गईं. बिना मज़ल और ढीली रस्सी में बंधे कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. हिमांशु के पैर में खरोंच आई और उन्होंने एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगवाई.

ईमेल कर शिकायत दर्ज कराई 

आरोप है कि घटना की सूचना देने के लिए हिमांशु ने सोसायटी की एओए (Apartment Owners Association) के सदस्य को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने ईमेल कर शिकायत दर्ज कराई और पालतू जानवरों को लेकर सोसायटी में लागू नियमों की जानकारी भी मांगी है.