share--v1

BREAKING NEWS: यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम | Lok Sabha Chunav 2024

auth-image
India Daily Live
फॉलो करें:

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में  प्रचार-प्रसार करने के लिए बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. बीजेपी की इस लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. बीजेपी की ओर से जारी इस लिस्ट में खास बात यह है कि पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में ब्रज भूषण सिंह के नाम को शामिल नहीं किया है.

यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार करने के लिए 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. बीजेपी ने इस लिस्ट में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है.

कैसरगंज से बीजेपी सांसद है बृजभूषण
 बता दें  कि बृज भूषण शरण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद है. महिला पहलवानों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले वह वह विवादों में रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी इस बार बृज भूषण शरण सिंह का टिकट भी काट सकती है.