menu-icon
India Daily
share--v1

जेल में केजरीवाल, रोड शो करने उतरी पत्नी सुनीता, कितनी कामयाब होगी AAP की रणनीति?

Lok Sabha Election 2024:  अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पहली बार दिल्ली में रोड शो किया है. इस दौरा उन्होने जनता से भावुक अपील की और मतदाताओं से आप का समर्थन करने का आग्रह किया.

auth-image
India Daily Live
Sunita Kejriwal

Lok Sabha Election 2024:  दिल्ली के मुख्यमंत्री फिलहाल जेल में हैं लेकिन उनकी विरासत को पत्नी सुनीता केजरीवाल ने संभालने का बीड़ा उठा लिया है. सुनीता केजरीवाल पहली बार दिल्ली की सड़कों पर रोड शो करने उतरीं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी की कमान संभाल ली है. पूर्वी दिल्ली से आप के प्रत्याशी के लिए उन्होंने रोड शो किया और उनके समर्थन में जनता से वोट मांगा. सुनीता ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली निर्वाचन क्षेत्र से मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उनसे आशीर्वाद भी लिया.  रोड शो के दौरान उन्होंने जनता से भावुक अपील भी की.

 

 


सुनीता ने रैली के दौरान बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने बीजेपी पर जबरन अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसी भी अदालत ने मेरे पति को दोषी नहीं ठहराया है. उन्हें बीजेपी वालों ने जबरदस्ती जेल में डाल रखा है. सवाल पूछे जाने पर वे कह रहे हैं कि जांच चल रही है तो मैं पूछती हूं ये जांच दस सालों तक चलेगी तो क्या वे दस साल तक जेल में रहेंगे. रोड शो के दौरान आप के समर्थकों ने I Love Kejriwal के पोस्टर भी लहराए. पूरे रोड शो के दौरान केजरीवाल के समर्थक 'वी मिस यू केजरीवाल', 'जेल का जबाव वोट से', 'आई लव केजरीवाल' के पोस्टर के साथ नजर आए. 


रोड शो में उमड़ा जन सैलाब 

सुनीता केजरीवाल ने आप के पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में पहली बार रोड शो किया. बड़ी संख्या में लोग उनके रोड शो में शामिल हुए. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने उनके चेहरे को जनता के सामने लाया है. अरविंद की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे वे उनकी जगह पार्टी की कमान और सीएम पद की कुर्सी संभाल सकती हैं. हालांकि पार्टी की ओर से इस प्रकार का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है. 

दिल्ली की जनता करती है प्यार 

सुनीता केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा कि उनकी जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उन्हें 10 साल तक जेल में रखेंगे. अरविंद जी 22 सालों से शुगर के मरीज हैं. वे 12 सालों से इन्सुलिन ले रहे हैं. यदि उन्होंने समय पर इन्सुलिन नहीं ली तो किडनी-लिवर खराब हो जाएगा. क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं? दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से प्यार करती है. रोड शो के दौरान आप के नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार से डरी हुई है. वह अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल को अपना आशीर्वाद देने के लिए इकट्ठी हुई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि वे साउथ दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ पंजाब, गुजरात, हरियाणा में भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.