साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा में से एक नयनतारा(nayanthara) को तो आप जानते ही होंगे.
नयनतारा(nayanthara) सिर्फ फिल्मों नहीं बल्कि इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके चर्चा में रहने का कारण उनका बिंदास लुक है.
नयनतारा(nayanthara) ने इस दौरान ब्लैक कलर की बॉडी कॉन ड्रेस पहनी है जिसमें वो बला की सुंदर लग रही हैं.
नयनतारा(nayanthara) की ये ड्रेस साइड स्लिट है जो कि उनकी हॉटनेस को बढ़ा रहा है. ड्रेस को कैसे कैरी करना है ये नयनतारा को बखूबी आता है.
नयनतारा(nayanthara) की ये ड्रेस डीपनेक है जिसके साथ अदाकारा ने बालों को स्ट्रेट रखा है. नयनतारा के लुक की बात करें तो इन्होंने सिंपल मेकअप रखा है.
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (nayanthara)अभी इंफ्लुएंशल यंग इंडियन अवॉर्ड्स में दिखीं जिसमें उन्होंने अपने एलिगेंट लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
नयनतारा को इस अवतार में देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, साथ ही वह बोल रहे हैं कि इनको देखकर लगता नहीं है कि ये दो बच्चों की मां हैं.
नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में अभिनेत्री को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ देखा गया था. दोनों ने जवान में साथ काम किया था.