आज हम पाकिस्तान की उस खूबसूरत किन्नर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
वैसे तो किन्नरों को हमारे समाज में वो इज्जत और शोहरत नहीं मिली है जिसके वो हकदार हैं.
तलाश जान जब 12वीं क्लास में थी तब उन्हें और लोगों को उनके किन्नर होने की जानकारी मिली.
तलाश जान को किन्नर समाज के लोग लेने भी आए लेकिन इनके माता-पिता ने मना कर दिया.
तलाश लाइमलाइट में तब आईं जब वह मेले में डांस करती थीं और उसी वक्त एक शख्स ने उनकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. तब से लोग उनकी खूबसूरती के फैन हो गए.
तलाश की पहचान आज पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत किन्नर में होती है.
तलाश को सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और इनको सोशल मीडिया पर काफी पूछा भी जाता है.