menu-icon
India Daily
share--v1

कौन हैं पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत किन्नर तलाश जान

तलाश जान पाकिस्तान की वो खूबसूरत किन्नर हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इनकी सुंदरता के काफी चर्चे भी हैं.

Courtesy: Social Media

खूबसूरत किन्नर

आज हम पाकिस्तान की उस खूबसूरत किन्नर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

Courtesy: Social Media

इज्जत और शोहरत नहीं मिली

वैसे तो किन्नरों को हमारे समाज में वो इज्जत और शोहरत नहीं मिली है जिसके वो हकदार हैं.

Courtesy: Social Media

12वीं क्लास की जानकारी

तलाश जान जब 12वीं क्लास में थी तब उन्हें और लोगों को उनके किन्नर होने की जानकारी मिली.

Courtesy: Social Media

किन्नर समाज के लेने आए

तलाश जान को किन्नर समाज के लोग लेने भी आए लेकिन इनके माता-पिता ने मना कर दिया.

Courtesy: Social Media

खूबसूरती के फैन

तलाश लाइमलाइट में तब आईं जब वह मेले में डांस करती थीं और उसी वक्त एक शख्स ने उनकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. तब से लोग उनकी खूबसूरती के फैन हो गए.

Courtesy: Social Media

पाकिस्तान की खूबसूरत किन्नर

तलाश की पहचान आज पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत किन्नर में होती है.

Courtesy: Social Media

तलाश के फॉलोअर्स

तलाश को सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और इनको सोशल मीडिया पर काफी पूछा भी जाता है.