menu-icon
India Daily
share--v1

कांग्रेस के मैनिफेस्टो का नाम 'न्याय पत्र' क्यों? प्रियंका गांधी ने बता दी सारी बात

auth-image
India Daily Live


गुजरात के वलसाड में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए आरोप लगाए कि पिछले 10 सालों से बड़ी-बड़ी बातें की गईं लेकिन लोगों के साथ अन्याय ही होता रहा. प्रियंका ने कहा कि इसीलिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'न्याय पत्र' रखा है.y

पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'देश के सबसे बड़े पद बैठे प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा और गंभीरता को आधार बनाकर बहकी-बहकी बातें करते हैं. वे सोचते हैं कि वे प्रधानमंत्री हैं तो जनता उनकी फिजूल की बातों को सच मान लेगी. हमारे न्याय पत्र से प्रधानमंत्री जी का कॉन्फिडेंस हिल गया है. वे घबरा गए हैं, हम कह रहे हैं कि हम न्याय दिलाएंगे और वे लोगों को डरा रहे हैं.'

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हद से ज्यादा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट देश की जनता के साथ अन्याय है. इस अन्याय को देखते हुए कांग्रेस पार्टी न्याय पत्र लाई है ताकि जनता को न्याय मिले- युवाओं को 30 लाख नौकरी, महिलाओं को नौकरियों में 50% हिस्सेदारी, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख, किसानों को MSP, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को जनसंख्या के मुताबिक​ हिस्सेदारी. देश भर में कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर जबरदस्त उत्साह है और जनता कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है.'