Tata Technologies IPO: 20 साल बाद टाटा समूह की एक और कंपनी शेयर बाजार में दस्तक देने वाली है. निवेशक आईपीओ खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं. आने वाले कल यानी 22 नवंबर से टाटा सूह की टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए आवेदन किए जाएंगे. 22 से लेकर 24 नवंबर तक आप अप्लाई कर सकते हैं. निवेशकों की मानें तो टाटा टेक्नोलॉजीज लिस्टिंग पर बंपर रिटर्न दे सकती है. इसका प्राइस बैंड पर इक्विटी शेयर 475 से 500 रुपए के बीच तय किया गया है.
कंपनी की ओर से कुल 6.08 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इसके आईपीओ को लेकर शेयर मार्केट में हलचल का माहौल है. टाटा का हर क्षेत्र में व्यापार फैला हुआ है. इसलिए निवेशक इस कंपनी का आईपीओ खरीदने की बात कर रहे हैं. अगर 2021 से 2023 तक की बात की जाए तो टाटा टेक्नोलॉजीज ने अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट किया है. 2020 में कंपनी ने 2,896.96 करोड़, 2021 में 2,425.74 करोड़, 2022 में 3,578.38 करोड़, 2023 मार्च में 4,501.93 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था.
टाटा टेक्नोलॉजीज IPO का लॉट साइज 30 इक्विटी शेयरों का होगा. निवेशक 30 के मल्टीपल्स पर बिडिंग कर सकते हैं. कंपनी की ओर से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए 50 फीसदी, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम 35 फीसदी शेयर रिजर्व में रखें हुए हैं. वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर धारकों के लिए 6,085,027 इक्विटी शेयर रिजर्व में रखा गया है.
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जरिए 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. कुमा का ओर सो बताया गया है कि 60,850,278 इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा.
टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर खरीदने के लिए आप किसी ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म की सहायता ले सकते हैं. भारतीय बाजार के आईपीओ खरीदने के लिए आप अपस्टॉक, ग्रो, जिरोधा, मोतीलाल ओसवाल जैसे ऐप्स की मदद से आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ChatGPT ने खाई वकील की नौकरी, टारगेट पूरा करने के लिए किया था इस्तेमाल लेकिन हो गया गुड़ गोबर