menu-icon
India Daily

Independence Day 2025: 15 अगस्त पर गाड़ी में तिरंगा लगाकर लहरिया कट मारा तो खाएंगे जेल की हवा, जान लें ये जरुरी नियम

तिरंगा लगाने के लिए Flag Code of India में साफ दिशा-निर्देश दिए गए हैं. तिरंगा कभी ज़मीन या वाहन के नीचे नहीं झुकना चाहिए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Independence Day 2025
Courtesy: Pinterest

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है. 15 अगस्त को देशभर में तिरंगे की शान अलग ही नजर आती है. लोग अपने घरों, ऑफिसों और गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति का इज़हार करते हैं. इस साल भी देशभक्ति का जोश हर ओर दिखाई दे रहा है. लेकिन गाड़ियों पर तिरंगा लगाने से पहले कुछ जरूरी नियमों को जानना बेहद अहम है, वरना देशभक्ति का यह तरीका आपको मुश्किल में डाल सकता है.

भारत में झंडा संहिता यानी Flag Code of India के तहत तिरंगे के इस्तेमाल को लेकर सख्त दिशा-निर्देश तय हैं. इनका पालन न करने पर 3 साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. तिरंगे को सम्मानपूर्वक लगाना, सही जगह पर लगाना और उसकी साफ-सुथरी स्थिति बनाए रखना बेहद जरूरी है. देशभक्ति के जोश में नियमों को नजरअंदाज करना कानूनन अपराध है.

झंडा संहिता के नियम जान लें

तिरंगा लगाने के लिए Flag Code of India में साफ दिशा-निर्देश दिए गए हैं. तिरंगा कभी ज़मीन या वाहन के नीचे नहीं झुकना चाहिए.

प्लास्टिक का तिरंगा न लगाएं

प्लास्टिक के झंडे का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है. केवल कपड़े के झंडे का ही प्रयोग करें.

 तिरंगा हमेशा साफ और सुरक्षित हो

तिरंगा फटा, गंदा या हल्के रंग का नहीं होना चाहिए. यह हमेशा सम्मानजनक स्थिति में हो.

गाड़ी पर सही जगह लगाएं

तिरंगा वाहन के दाईं ओर आगे की तरफ लगाया जाना चाहिए ताकि उसकी गरिमा बनी रहे.

15 अगस्त को होता है ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर झंडा नीचे की ओर बंधा होता है और प्रधानमंत्री उसे रस्सी से ऊपर की ओर खींचते हैं. जैसे ही झंडा ऊपर पहुंचता है, वह खुलता है और पूरे सम्मान के साथ लहराता है. इस प्रक्रिया को “ध्वजारोहण” कहा जाता है. 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी और पहली बार ब्रिटिश झंडे की जगह तिरंगा लहराया गया था. इसी परंपरा को निभाते हुए हर साल प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं.