Gmail New Update: जीमेल पर आने वाले स्पैम मेल्स से अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. गूगल अब ऐंड्रॉयड ऐप के लिए Gmail में एक नया फीचर जोड़ने वाला है. गूगल बहुत जल्द ही Gmail में 'सिलेक्ट ऑल' का विकल्प देने वाला है. इस नए फीचर की हेल्प से यूजर्स एक बार में ही पूरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर पाने में सक्षम होंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को जल्द ही यह फीचर दिखना शुरू हो जाएगा. यूजर्स इस फीचर का प्रयोग करने के लिए अपने फोन में मौजूद प्लेस्टोर से Gmail ऐप को अपडेट करना होगा. ऐप को अपडेट करने के बाद यह फीचर आपको अपने स्मार्टफोन में दिख सकता है.
यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस फीचर की मदद से एक बार में 50 ईमेल को ही डिलीट किया जा सकता है. यदि आप पूरा जीमेल क्लीन करना चाहते हैं तो आपको इस प्रोसेस को दोहरना होगा.
- एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले लोग अपने इनबॉक्स में फालतू ईमेल को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
- आपको सबसे पहले अपने जीमेल को एक बार अपडेट करें और अपने एंड्रॉइड फोन पर जीमेल ऐप ओपन करें.
- अपने इनबॉक्स में किसी एक ईमेल के ऊपर टैप करके देखें.
- इसके बाद सभी ईमेल का सिलेक्ट करने वाला टॉप पर दिखाई देने वाले चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें.
- यहां अब अधिकतम 50 ईमेल को सिलेक्ट कर सकते हैं.
- सिलेक्ट किए गए सभी इमेल्स को हटाने के लिए डिलीट बटन के ऊपर टैप करें.
- पूरा जीमेल क्लीन करने के लिए आप इस प्रोसेस को फिर से दोहरा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Top FD Rates: 3 साल की एफडी पर मिल रहा है इतना मोटा रिटर्न, करनी है बचत तो अभी क्लिक करें