menu-icon
India Daily

इन 10 शेयरों ने तो मौज ही कर दी, 76 हजार के पार पहुंच गया Sensex

बाजार की उठा-पटक के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स ने अपने ऑल टाइम हाई को टच कर दिया. हालांकि बाजार बंद होते दोनों लाल निशान पर बंद हुए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
share market
Courtesy: social media

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की दमदार ओपनिंग हुई, लेकिन दिन के अंत में यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सोमवार को BSE के सेंसेक्स ने भी जबरदस्त तेजी दिखाते हुए 76 हजार के आंकड़े को छू लिया और दिन के कारोबार के दौरान इसने 76,009.68 का अपना ऑल टाइम हाई लगा दिया लेकिन यह अपने इस लेवल को बरकरार नहीं रख सका और बाजार बंद होते होते सेंसेक्स में 19.89 अंकों गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी ने लगाया अपना ऑल टाइम हाई

उधर निफ्टी इंडेक्स ने भी आज पहली बार 23,100 का अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ. हालांकि बाजार बंद होते होते इसमें 24.65 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

ये 10 स्टॉक बने बाजार के हीरो
बाजार बंद होते-होते भले ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए हैं लेकिन इस उठा-पटक के बीच 10 शेयर ऐसे रहे जिनमें आज दमदार तेजी देखने को मिली. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का शेयर आज 10.69 फीसदी चढ़कर 74.42 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. वहीं ग्लैनमार्क फार्मास्यूटिकल्स का का शेयर 8.20 फीसदी उछाल के साथ 1,124 रुएए पर बंद हुआ. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) का शेयर 7.69 फीसदी की तेजी के साथ  227.10 रुपए पर बंद हुआ. UCO बैंक का शेयर 7.13 फीसदी के उछाल के साथ 61.05 रुपए पर बंद हुआ. 

बीएसई स्मॉलकैप में भी दमदार तेजी
बीएसई स्मॉलकैप के कुछ शेयरों में भी आज दमदार तेजी देखने को मिली, जिसमें ZFCVIndia का शेयर 20 फीसदी उछल गया. FinCabels के शेयर ने आज 13.60 फीसदी का रिटर्न दिया. नजारा टेक का शेयर 11.50 फीसदी की तेजी के साथ 685 पर बंद हुआ. वहीं MMFL कंपनी का शेयर 12.74 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ 12,66 रुपए पर बंद हुआ. टोरंट फार्मा के शेयर ने भी आज 9 फीसदी की उड़ान भरी. वहीं सरकार के स्वामित्व वाली RVNL ने भी 8 फीसदी की छलांग लगाई. पिछले एक सालभर में RVNL के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. सालभर के अंदर इसने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. इस साल मात्र 5 महीने के भीतर यह शेयर 107 फीसदी उछल गया है.