नई दिल्ली. आज अगस्त महीने का आखिरी दिन है. कल से नया महीना शुरू हो रहा है. सितंबर में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर अगले महीने ऐसे कौन से नियम हैं जो बदलने वाले हैं या फिर कौन सी ऐसी चीज है जो आपके जेब में सीधा असर डालने वाली है. आइए उन सभी नियमों के बारे में जान लेते हैं.
सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए दो दिन पहले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की थी. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी की घरेलू गैस के दाम में 200 रुपए सस्ते किए गए हैं. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर धारकों को 400 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
आधार कार्ड अपडेट करने का आखिरी मौका
जो भी लोग फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं वो 14 सितंबर तक अपडेट करवा सकते हैं. UIDAI ने ऐलान किया है कि मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन 14 सितंबर है.
2 हजार रुपए के नोट बदलने का आखिरी मौका
भारतीय रिजर्व बैंक ने मई के महीने में 2 हजार रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि, लोगों को 4 महीने का समय दिया गया है ताकि वो बैंक जाकर अपने दो हजार रुपए के नोट बदलवा सके. इसकी डेडलाइन 30 सितंबर है. अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपए की नोट है तो आप 30 सितंबर से पहले बैंक जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं.
डीमैट खाते की नॉमिनेशन प्रक्रिया कर लें पूरी
अगर आपका डीमैट अकाउंट खुला है. आप ट्रेडिंग करते हैं या नहीं भी करते है फिर भी अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन प्रक्रिया कंप्लीट नहीं की है तो आप 30 सितंबर तक करा लें. बिना नॉमिनेशन वाले खातों को सेबी निष्क्रिय कर सकता है.
16 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर आपने बैंक का अब तक कोई जरूरी काम तो करवा लें क्योंकि सितंबर महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: अगस्त के आखिरी दिन जारी किए गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके यहां कितने में बिक रहा