नई दिल्ली. आज अगस्त का आखिरी दिन है. बीते कल इंटरनेशनल मार्केट क्रूड आयल के तेल में बदलाव देखने को मिला है. इसकी कीमत 85.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है. ऐसे में भारतीय तेल कंपनियों ने आज भी तेल के नए दाम जारी किए है. आइए जानते हैं कि आज देश के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी है.
हाल ही में सरकार ने एलपीजी के दामों कटौती की थी. ऐसे में आम जनता ये उम्मीद लगा रही है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी. आज आईओसीएल, एचपी और बीपीसीएल जैसे देश की बड़ी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए तेल के दामों में स्थिरता दिख रही है.
महानगरों में कितने में बिक रहा तेल
- राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है तो डीजल की कीमत 89.62 प्रति लीटर.
- आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल 102.04 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 87.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 90.08 रुपए में बिक रहा है.
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.79 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 89.66 रुपए में बिक रहा है.
- लखनऊ में पेट्रोल 96.48 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 89.67 रुपए में बिक रहा है.
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 97.82 रुपए में बिक रहा है.
- पटना में पेट्रोल 107.48 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 94.26 रुपए में बिक रहा है.
यह भी पढ़ें- सूखे का संकट: कहीं बरसे बादल तो कहीं बारिश की बूंद को तरसे लोग, 1901 के बाद से अब तक अगस्त में सबसे कम बारिश